Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited HKRN REGISTRATION 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Join and Get Faster Updates

HKRN REGISTRATION 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited) अर्थात hkrn जिसकी शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा haryana dc rate jobs यानि कान्ट्रैक्ट बेस और कच्ची भर्तियों को नया नाम व विभाग देकर 24 दिसंबर 2022 को की। Hkrn मे रजिस्ट्रेशन हरियाणा के अनुभवी उमीदवार कर सकते हैं । क्यूंकी अभी hkrn fresh Registration अभी शुरू नही हुए हैं। कुछ स्पेसल पदों के लिए हरियाणा से बाहर के युवा भी आवेदन कर सकते है। जिसके लिए कभी कभी विंडो ओपन होती है। hkrn fresh registration , hkrn vacancy 2023, hkrn recruitment 2023 notification , hkrn salary , hkrn news संबंधी अन्य जानकारी नीचे दी गई है।hkrn registration

HKRN NEW VACANCY 2023

NOTICE : Candidate registration for experience candidate will be stopped from 01/10/2023.

candidates are requested to register on HKRNL Portal before 01/10/2023.

what is hkrn : एचकेआरएन क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई?

haryana kaushal rojgar nigam limited hkrn : एचकेआरएन पोर्टल की शुरुआत मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 1 नवंबर 2021 को की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां को ऑनलाइन करना है। इस एचकेआरएन पोर्टल (HKRN Portal) के तहत हरियाणा के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा सीएम द्वारा 25 अप्रैल को घोषणा की गई की अब HKRN के माध्यम से निजी क्षेत्र में भी पंजीकृत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिसके लिए नया पोर्टल 30 अप्रैल को खोल दिया गया है जिस पर सभी युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के द्वारा सभी योग्य युवाओं के लिए रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण भी शुरू किए जाएंगे।

Haryana Kaushal Rozgar Nigam की शुरुआत के बाद आउटसोर्सिंग (Haryana Dc Rate Jobs) ठेकेदारों के तहत होने वाली भर्तियां भाग 1 व भाग 2 नहीं होगी । यह सब Haryana Dc Rate Jobs जो पहले ठेकेदारो के तहत होती थी अब इस नए एचकेआरएन पोर्टल (HKRN PORTAL) के माध्यम से होगी जिसके माध्यम hkrn .gov.in से योग्य उमीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

who is eligible for HKRN REGISTRATION ?

EDUCATION QUALIFICATION : हरियाणा कौशल रोजगार निगम पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होती है। जिसके साथ ही पोस्ट संबंधी अनुभव होना भी जरूरी है।
Age Limit: हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आयु सीमा पोस्ट अनुसार होती है। जो 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

HKRN REGISTRATION ONLINE : हरियाणा कौशल रोजगार निगम फार्म भरने के लिए दस्तावेजों की सूची

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (hkrn) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे।

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड / फोटो पासपोर्ट साइज
  • परिवार पहचान पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट / राशन कार्ड
  • हरियाणा रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता अनुसार डीएमसी
  • अनुभव प्रमाण पत्र

Hkrn Form Fees : पहली बार फाइनल सबमिट के बाद कोई फीस नहीं लगेगी
उसके बाद दूसरी बार फॉर्म में गलती ठीक करने के लिए 100 रूपए लगेगे

Hkrn Registration : हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑफिशियल वेबसाइट /hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर जाएं
  • मेन्यू बार में दिए गए HKRN रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक्सपीरियंस है तो येस पर टैप करें
  • फैमिली आईडी नंबर भर कर मेंबर सिलेक्ट करें
  • सभी पर्सनल जानकारी भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

Hkrn Registration Status Check : एचकेआरएन फॉर्म स्टेटस कैसे चैक करें

  • Hkrn registration PORTAL पर जाएं।
  • मेन्यू बार में Candidate Login लिंक पर करें।
  • लॉगिन करने के बाद स्टेटस ऑप्शन पर जाकर अपना
  • hkrn status check कर सकते हैं कि फॉर्म accept हुआ है या reject

HKRN REGISTRATION : हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑनलाईन फॉर्म महत्वपूर्ण लिंक्स

Hkrn StatusLogin Here
HKRN OFFER LETTERhkrnl.itiharyana.gov.in
Hkrn Govt Job Portalhkrnl.itiharyana.gov.in
Hkrn Private Jobs Portalenterprises.hkrnl.itiharyana.gov.in
Hkrn StatusClick Here
Hkrn Registration LinkClick Here
FAQ

Hkrn Fresher Registration Is Active

Not Yet

Hkrn Jobs Portal

https://hkrnl.itiharyana.gov.in/VacantJobs.aspx

Who is eligible for HKRN?

Educated youth of Haryana

-->

7 thoughts on “Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited HKRN REGISTRATION 2023 : हरियाणा कौशल रोजगार में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?”

  1. that is a good opportunity for educated person of Haryana and under 42 year aged person , Because some person complied tier age and they have no any option but after started thsi Haryana koshal for many person rise option for govt and private jobs so that is very good system of haryana we like it and what to Vote again to this CM sh Manohar Lal Khatar

    Reply

Leave a Comment