Haryana Bpl Ration Card 2023 : हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड लिंक
Haryana Bpl Ration Card 2023 : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड काफी समय से बन नही रहे थे। लेकिन अब सीएम ने ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत कर लाखो की संख्या में बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड बनाएं है। जो अपने आप फैमिली आईडी में दिए गए डाटा के अनुसार बने हैं। जिनके पहले राशन कार्ड बीपीएल थे और उनकी इनकम फैमिली आईडी में ज्यादा है तो उनके नाम बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट से काट दिए हैं अगर यह इनकम गलत है तो आप उसे सही करा सकते हैं।
अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है तो आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट के साथ बीपीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में भी आया होगा। जिसे सर्च करने के लिए लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है। बीपीएल कार्ड कटने पर शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802087 और 1967
Haryana Bpl Ration Card : योग्यता और डॉक्युमेंट्स
हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए (Below Poverty Line) अर्थात उनकी पूरे परिवार के सलाना आय 1 लाख 80 हजार तक या इस से कम होनी चाहिए।
- उम्मीदवार ने आयकर रिटर्न पिछले 3 साल में 1.80 से अधिक ना भरा हो।
- किसी परिवार ने 9000 रुपए से अधिक बिजली बिल ना भरा हो।
- घर में सरकारी कर्मचारी और रिटायर्ड ना हो
- ई श्रम कार्ड ना बना हुआ हो
- ग्रामीण एरिया में जमीन 200 गज से अधिक ना हो।
डॉक्युमेंट्स की सूची : फिलहाल अपने आप फैमिली आइडी के डाटा से बीपीएल राशन कार्ड बन रहे हैं अगर अलग से रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आया तो निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे।
- परिवार की फोटो
- परिवार पहचान पत्र
- कास्ट सर्टिफिकेट
- रेजिडेंस सर्टफिकेट
- बीपीएल एप्लीकेशन फॉर्म जिसमे मुखिया और सरपंच / नंबरदार के साइन होने जरूरी है। फॉर्म आपको राशन डिपो से मिल जाएगा।
- पुराना राशन कार्ड (अगर है तो)
Haryana Bpl Ration Card : हरियाणा बीपीएल फॉर्म कैसे भरें?
- हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बन सकता है।
- बीपीएल फॉर्म राशन डिपो से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से मिल जाएगा
- बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करने के सरल पोर्टल और परिवार पहचान पत्र के साथ सीएससी पोर्टल पर ऑप्शन दिया जाएगा।
- जिस पर जाने के बाद BPL RATION CARD REGISTRATION कर सकते हैं।
Haryana Bpl Ration Card : बीपीएल स्टेटस कैसे चैक करें?
- सरल पोर्टल / फैमिली आईडी पोर्टल पर जाएं लॉगिन करें
- मेन्यू बार में दिए गए बीपीएल ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर जाएं।
- परिवार पहचान पत्र नंबर भरें और मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा
- सबमिट करने के बाद आप बीपीएल स्टेटस चैक कर सकते हैं।
Haryana Ration Card Download: राशन कार्ड कैसे सर्च करें?
हरियाणा सरकार ने ऑटोमेशन राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। जिसकी सहायता से योग्य उमीदवार का राशन कार्ड आपके आप फैमिली आईडी के डाटा अनुसार बनेगा।
अपना राशन सर्च करने के लिए आपको https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc वेबसाइट पर जाना होगा।
अपनी फैमिली आईडी नंबर भर कर ओटीपी सबमिट कर देख सकते हैं की आपका राशन कार्ड कौनसा है। और उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
Ration Card Exclusion Reason : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण?
हरियाणा सरकारी फूड डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं।
मेन्यू बार में दिए गए ऑप्शन पर जाएं।
फैमिली आईडी / राशन संख्या भर कर राशन कार्ड कटने का कारण देखें
https://epds.haryanafood.gov.in/account/exclusion-reason
Haryana Ration Card Grievance: राशन कार्ड नाम ना आने पर करें शिकायत
फैमिली आइडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है लेकिन बीपीएल में नाम नहीं आया है तो सरकारी ने उसके लिए ppp Grievance पोर्टल में राशन कार्ड के लिए ऑप्शन दे दिया है आपको शिकायत ऐसे ही करनी है जैसे आयुष्मान कार्ड के लिए की थी।
फैमिली आईडी नंबर भरें और मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें और शिकायत करें।
https://grievance.edisha.gov.in/
Haryana Bpl Ration Card 2023 : बीपीएल फॉर्म इंपॉर्टेंट लिंक
Saral Portal | saralharyana.gov.in |
Bpl Track Status | Click Here |
Ration Card Download Link | Search Link |
PPP PORTAL | Click Here |
PPP GRIEVANCE PORTAL | Click Here |
Sarkari Yojana Telegram | Join Link |
Read Also This
- JNV 6TH CLASS ADMISSION : नवोदय विद्यालय छठी कक्षा एडमिशन रजिस्ट्रेशन लिंक
- HARYANA REWARI ROADWAYS APPRENTICES : हरियाणा रोडवेज अप्रेंटिस भर्ती 2023
- MHA IB VACANCY 2023 : गृह मंत्रालय में 10 वीं पास भर्ती आवेदन शुरू
- Ctet 2022 : सीटेट एग्जाम एडमिट कार्ड
- SSC MTS RECRUITMENT 2023 : एसएससी एमटीएस भर्ती
- REWARI COURT RECRUITMENT : हरियाणा कोर्ट भर्ती 2023
- NAVY AGNIVEER SSR RECRUITMENT : इंडियन नेवी 12 वीं पास भर्ती एडमिट कार्ड
- INDIAN NAVY MR RECRUITMENT : इंडियन नेवी 10 वीं पास भर्ती एडमिट कार्ड
- Indian Post Office Vacancy 2023 : हरियाणा डाक विभाग भर्ती
- Family ID UPDATE 2023 : परिवार पहचान पत्र में बदलाव कैसे करें ?