Sahara Refund Portal link Check Status : सहारा रिफंड लिंक 2023

Join and Get Faster Updates

Sahara Refund Portal : सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सहारा दुबारा जमा किए गए पैसे को यूजर को रिफंड करने के लिए 29 मार्च 2023 आधिकारिक सरकारी MOC REFUND PORTAL की शुरुआत की है। जिस से सभी की जमा की गई राशि वापिश की जा सके । जो 5000 करोड़ से अधिक बताई गई है। अगर आपने भी सहारा में पैसे जमा किए थे तो आपको भी यह फॉर्म अवश्य भरना चाहिए जिस से आपको पूरी राशि वापिश आ सके ।

इस सरकारी रिफंड पोर्टल मे 4 बड़ी कॉपरेटिव सोसाइटी के लिए रिफंड ऑप्शन दिए हैं। उनके नाम है।

  1. सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ
  2. सहारायन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
  3. हुमारा इंडिया क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता
  4. स्टार्स मल्टीपीपर्पज क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड , हैदराबाद

Sahara Refund Portal online Registration : सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरें

Sahara Refund Portal online Registration : सहारा रिफंड फॉर्म कैसे भरें

  • Moc Refund Portal पर जाएं।
  • Registration link पर जाएं।
  • आधर कार्ड के लास्ट के 4 अंक भरें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें जो आधार कार्ड और बैंक अकाउंट दोनो में लगा हो।
  • आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • फिर पॉलिसी एक्सेप्ट कर पहला चरण पूरा करें।
  • दूसरे चरण में पूरा आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • फिर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें।
  • पॉलिसी के नाम का चयन करें ।
  • जिसके बाद आपको पर्सनल जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे नाम , मेंबरशिप नंबर , अकाउंट नंबर , रिसिप्ट नंबर
  • रजिस्ट्रेशन करने की तिथि भरें
  • और फिर सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म जेनरेट करने के बाद प्रिंट निकलवा लें।
  • उस पर फोटो लगा कर साइन कर अपलोड करें।
  • फिर पैन कार्ड नंबर दर्ज करें
  • और फाइनल सबमिट कर दें।

Sahara Refund Portal Documents List

  • Passport Size Photo
  • Aadhar card
  • Mobile Number
  • Account Number
  • Bank Passbook
  • Membership Number
  • Receipt Number
  • Pan card

Sahara Refund Portal Link : सहारा रिफंड करने का लिंक

official portal https://mocrefund.crcs.gov.in/
sahara refund registration click here
sahara refund Status link click here

 

faq

sahara refund amount credit time

आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा आवेदन का सत्‍यापन किया जाएगा । SMS / पोर्टल के माध्‍यम से 15 दिनों की भीतर, अर्थात् ऑनलाइन दावा प्रस्‍तुत करने के 45 दिनों के भीतर निर्णय संसूचित कर दिया जाएगा।

sahara refund portal is official or not

government portal mocrefund.crcs.gov.in/

sahara refund registration last date

not declared yet

Leave a Comment