Haryana Cet Registration 2024 : सीईटी हरियाणा रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट

Join and Get Faster Updates

Haryana Cet Registration 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा GROUP C और GROUP D भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (cet haryana ) लॉन्च किया गया है। जिसके लिए 10 वीं और 12 वीं पास CANDIDATES आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप भी HARYANA CET के लिए योग्य है तो आपकी सहायता के लिए HARYANA CET REGISTRATION LINK नीचे दिया गया है। जिसके माध्यम से आप HARYANA CET APPLY ONLINE कर सकते हैं।

Haryana Cet Registration 2024
Haryana Cet Registration 2024

Haryana Cet : सीईटी हरियाणा क्या है?

Haryana Cet एक कॉमन एलिजिबिल्टी टेस्ट है। जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराया जाएगा। इस फॉर्म को भरने से HSSC के अलग अलग पदों पर भर्ती (Haryana Group C and Haryana Group D) के लिए यही एक फॉर्म जरूरी होगा।
कहने का मतलब है की Hssc के सभी पदों जैसे ग्राम सचिव , क्लर्क , पटवारी , स्टेनो, ग्रुप डी , ग्रुप सी आदि के लिए केवल एक ही परीक्षा देनी होगी। HSSC CET EXAM जो एक निश्चित समय के लिए मान्य होता है।

HARYANA CET RESULT कितने दिन तक माना जाएगा?

हरियाणा में HSSC CET के एक्जाम में प्राप्त अंक तीन साल तक माने जाएंगे। जिसके आधार पर ही तीन साल में HSSC की होने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं।

HSSC CET EXAM कितनी बार दे सकते हैं?

एचएसएससी सीईटी (CET HARYANA) के लिए उमीदवार केवल एक बार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। (HSSC CET Registration) जिसमे एडिटिंग भी कर सकते हैं लेकिन यूनीक नंबर एक बार मिलने के बाद नही बदलेगा जो रजिस्ट्रेशन के समय मिलता है।

बता दें की योग्य उम्मीदवार एचएसएससी सेट एग्जाम के लिए कोई लिमिट नही है CET परीक्षा जितनी चाहे उतनी बार दे सकते हैं और अपने सीईटी स्कोर को बढ़ा सकते हैं।

Haryana Cet Exam महत्वपूर्ण तिथियां

  • हरियाणा सीईटी (CET HARYANA) के लिए रजिस्ट्रेशन 2024 SOON
  • एचएसएससी सीईटी लास्ट डेट ..
  • हरियाणा सीईटी एग्जाम डेट : …

Hssc Cet आवेदन शुल्क

  • हरियाणा सेट के लिए आवेदन करने की फीस जनरल और ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है।
  • तथा एससी , एसटी और ई डबल्यू एस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है।
  • जिसे ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं।

Hssc Cet Eligibility Criteria : सीईटी योग्यता

  • HRY CET के लिए 10 वीं पास, 12 वीं पास और ग्रेजुएशन पास उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
  • hssc group c के लिए 12 वीं पास और समक्ष अप्लाई कर सकते हैं
  • hssc group d recruitment के लिए 10 वीं पास आवेदन कर सकते हैं

HRY CET AGE LIMIT : उमीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाती है।

haryana cet syllabus परीक्षा पैटर्न

ग्रुप डी एग्जाम में 10 वीं कक्षा के स्तर पर रहेगा और ग्रुप सी में एग्जाम स्तर 12 वीं कक्षा के आधार पर रहेगा। इसके साथ ही हरियाणा सीईटी एग्जाम (haryana cet syllabus) के अंको को दो भागों में बांटा गया है।

75% मार्क्स वाले विषय25% मार्क्स वाले विषय
  • सामान्य ज्ञान
  • विवेक बुद्धि
  • मात्रात्मक क्षमता
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • सुसंगत
  • हरियाणा के इतिहास
  • सामयिक मामलों
  • साहित्य
  • भूगोल
  • पर्यावरण व संस्कृति आदि

Hssc Cet दस्तावेजों की सूची

  • फैमिली आईडी और मोबाइल नंबर
  • 10 वीं और 12 वीं की डीएमसी
  • ग्रेजुएशन की डिग्री भी अगर है तो
  • फोटो और सिग्नेचर
  • सभी जरूरी डोमिसाइल
  • Noc / No Job Certificate

Haryana Cet APPLY ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • हरियाणा रिक्रूटमेंट पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx पर जाएं
  • मोबाइल नंबर भर कर ओटीपी सबमिट कर दें
  • जिसके बाद आप CET HARYANA REGISTRATION कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपनी फोटो , एजुकेशन सर्टिफिकेट और साइन अपलोड करने होंगे।
  • और फिर कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • और फाइनल सबमिट के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें

Haryana CET Important Link

Hssc CET Haryana Portalonetimeregn.haryana.gov.in
CET Registration LinkCet Group C / Cet Group D
HSSC CET Samarth PortalClick Here

Leave a Comment