Swachh Bharat Mission Gramin Yojana 2024 : शौचालय फ्री योजना आवेदन लिंक

Join and Get Faster Updates

Swachh Bharat Mission Gramin Yojana 2024 : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाने के लिए अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत अधिकतर लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनवाने तथा उसे उपयोग में लाने की मुहिम में खुलकर भागीदारी की थी। सरकार ने एक बार फिर उन व्यक्तियों या परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए मौका दिया है जिनके घरों में किसी कारणवश शौचालय नहीं बन पाया था। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन शौचालयों के निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Swachh Bharat Mission Gramin Yojana 2024
Swachh Bharat Mission Gramin Yojana 2024 : शौचालय फ्री योजना आवेदन लिंक

Swachh Bharat Mission Gramin Yojana : IHHL SCHEME 2024 : आईएचएचएल स्कीम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

  • स्वच्छ भारत मिशन sbm.gov.in /swachhbharaturban.gov.in/ihhl वेबसाइट पर जाएं।
  • लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करें।
  • प्रोफाइल ओपन होने के बाद न्यू एप्लीकेशन पर जाएं।
  • जिला , तहसील , ब्लॉक , पंचायत आदि का चयन करें।
  • आधार कार्ड नंबर व नाम भरें।
  • कैटेगरी , सब कैटेगरी ,नंबर और एड्रेस भरें।
  • फिर बैंक अकाउंट की जानकारी भरें और योजना अप्लाई कर दें।

लाभार्थियों के फार्म भरने के बाद जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा वेरिफिकेशन की जाएगी। वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी द्वारा दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इसके उपरांत जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा चैकिंग की जाएगी कि वास्तव में लाभार्थी द्वारा सरकार के नक्शे अनुसार दो गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण कर लिया गया है।

Swachh Bharat Mission Gramin Yojana 2024 Eligibility Criteria of Beneficiaries


“Only those households (BPL, SCs, STs, households with physically disabled person, landless labourers with homestead, small and marginal farmers, and women headed households) in villages which do not have toilets and have not received any benefit for toilet construction under any other Government programme earlier, are eligible to apply for incentive for construction of toilets under Swachh Bharat Mission (Grameen). The applications will be verified to ascertain the eligibility of the applicant household by the concerned block/district authorities and will be approved or rejected accordingly. Only after approval of the application, the applicant will be eligible for receiving the incentive under the programme. Applicants can track their application status online”

Swachh Bharat Mission Gramin Yojana 2024 के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

स्वच्छ भारत मिशन ऑफिशियल वेबसाइट sbm.gov.in

फ्री शौचालय स्कीम रजिस्ट्रेशन लिंक Login Link

लॉगिन करने के बाद इस लिंक पर जाएं sbm.gov.in/SBM_DBT/Secure/DBT/GU/DBT_ApplyNewApplication.aspx