Common University Entrance Test : सीयूईटी यूजी रिज़ल्ट जारी

Join and Get Faster Updates

Common University Entrance Test : यूनिवर्सिटी ग्रेंट्स आयोग (यूजीसी) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 रजिस्ट्रेशन cuet 2022 Registration) के लिए नोटिस (cuet 2022 notification) जारी किया है।

यह एग्जाम सभी सेंट्रल विश्विद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट दाखिले (Cuet Ug Admissions 2022) के लिए इसी सत्र से जरूरी कर दिया है। अब पहले जैसें 12 वीं के अंको के आधार पर एडमिशन नहीं होगा। जो भारत की 13 भाषाओं में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसका सिलेबस 12 वीं बेस पर ही एनसीईआरटी आधारित होगा।

इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी एग्जाम (Cuet Exam 2022) में विद्यार्थी 6 सब्जेक्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसमे रिजर्वेशन पहले जैसा ही रहेगा। इस टेस्ट का मकसद सभी को मौका देना है जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं।

IMG 20220527 222554 528

यूजीसी द्वारा सीयूईटी 2022 परीक्षा ( CUET 2022 Exam) को लेकर ट्वीट अकाउंट और ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी जानकारी पब्लिश की है ताकि विद्यार्थियों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और वो सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam) आसानी से दे सकें। बता दें कि सीयूईटी 2022 परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) / National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाएगी। जिसके लिए विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म (CUET 2022 Registration Form) एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in के माध्यम से भर सकेंगे।

Cuet 2022 Exam Shedule

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू 6 अप्रैल 2022
  • सीयूईट लास्ट डेट 31 मई थी लेकिन अब दो दिन के लिए पोर्टल फिर ओपन किया है। जिसके लिए विद्यार्थी 23 से 26 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • Cuet एंट्रेंस 15 जुलाई से 26 अगस्त 2022 तक सीबीटी मोड में होगा।
  • Cuet एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले
  • Cuet एंट्रेंस रिजल्ट 16 सितंबर 2022
Screenshot 2022 0403 054741

आवेदन शुल्क

Cuet form fees कैटेगरी अनुसार अलग अलग है

जनरल : 650
ओबीसी : 600
एससी , एसटी : 550
भारत से बाहर वालो के लिए 3000

CUET परीक्षा 2022 निम्न 13 भाषाओं में आयोजित होगी

यूजीसी द्वारा जारी नोटिस में सीयूईटी परीक्षा (CUET Exam 2022 ) किस किस भाषा में होगी वह मेंशन किया हुआ है ताकि हर छात्र अपनी भाषा के अनुसार आसानी से Cuet exam दे सके।

  1. हिंदी
  2. मराठ
  3. गुजराती
  4. तमिल
  5. तेलुगु
  6. कन्नड़
  7. मलयालम
  8. उर्दू
  9. असमिया
  10. बंगाली
  11. पंजाबी
  12. उड़िया
  13. अंग्रेजी

सीयूईटी एडमिशन 2022 सिलेबस : Cuet Admission syllabus

यूजीसी चेयरमैन जगदीश द्वारा जानकारी दी गई है की यह एग्जाम एनसीईआरटी सिलेबस के आधार पर ही होगा। जो 12 वीं बुक्स में से ही nta द्वारा तैयार किया जाएगा। पूरा सिलेबस nta अपनी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Cuet Pattern pattern : सीयूईट परीक्षा का समय लगभग 2 घंटे का होगा। जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। बता दें कि Cuet negative marking होगी सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। और गलत उत्तर का 0.25 अंक कटेगा।

Cuet Exam Important Links

सीयूईट यूजी 2022 रिजल्ट डाउनलोड लिंक Click Here

सीयूईट यूजी 2022 करेक्शन विंडो Click Here

यूजीसी ऑफिशियल वेबसाइट www.ugc.ac.in

एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in

सीयूईट ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in

सीयूईट 2022 अप्लाई लिंक Apply Link

हरियाणा एजुकेशन न्यूज ग्रुप Join Link

सीयूईटी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक

Cuet Short Notice Download Link

Cuet FAQ

सीयूईटी के लिए अप्लाई कैसे करें

cuet.samarth.ac.in ऑफिशियल वेबसाइट से

सीयूईटी लास्ट डेट क्या है

6 मई 2022

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.