BSF GROUP B And C RECRUITMENT : बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024

BSF GROUP B AND C RECRUITMENT 2024 : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा ग्रुप बी और सी भर्ती के लिए सरकारी रोजगार समाचार पत्र में नोटिस जारी कर आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत सब इन्स्पेक्टर , हेड कांस्टेबल में रिक्त पदो को भरा जाएगा। अगर आप भी बीएसएफ भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य है तो लास्ट डेट से पहले बीएसएफ जॉब पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ADV No. Bsf Group B And C नोटिस के तहत होगी।

बीएसएफ भर्ती 2024 , बीएसएफ भर्ती 2024 नोटिस ,बीएसएफ भर्ती 2024 लास्ट डेट , बीएसएफ भर्ती शैक्षैणिक योग्यता , बीएसएफ भर्ती आयु सीमा , बीएसएफ भर्ती अप्लाई लिंक आदि जानकारी नीचे दी गई है।

BSF GROUP B And C RECRUITMENT RESULT : बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023

BSF GROUP B AND C RECRUITMENT 2024 : बीएसएफ भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

  • बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने की डेट 11 JULY 2024
  • बीएसएफ नई भर्ती लास्ट डेट 25 JULY 2024 है।

BSF RECRUITMENT 2024 : बीएसएफ भर्ती पदो का विवरण

बीएसएफ सैलरी : बीएसएफ ग्रुप सी भर्ती सैलरी पे लेवल 3 , 4 ,5 और 6 के अनुसार 21 हजार 700 रूपए से 1 लाख 12 हजार 700 रूपए होगी।

बीएसएफ शैक्षणिक योग्यता : बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए संबंधित पोस्ट से रिलेटेड आईटीआई , डिप्लोमा और डिग्री पास ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएफ आयु सीमा : बीएसएफ भर्ती के लिए उमीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष तक कैटेगरी अनुसार अलग अलग है। और आयु में छूट सरकारी नियम अनुसार मिलेगी।

आवेदन शुल्क : बीएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस 100 रूपए है जिसे भरना जरूरी है जिसके बिना फॉर्म अधूरा माना जाएगा।

चयन प्रक्रिया : बीएसएफ ग्रुप सी भर्ती में चयन नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार है।

  • Pst/Pet
  • Medical Test
  • Written Exam (Phase 1 / Phase 2)
  • Documents Verification

BSF GROUP B AND C RECRUITMENT 2024 : बीएसएफ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

  • बीएसएफ जॉब पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर दिए गए भर्ती नोटिस को ध्यान से पढ़ें और फिर नए रजिस्ट्रेशन के लिए
  • बीएसएफ भर्ती अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  • अपनी पर्सनल जानकारी को ध्यान से भरे और
  • जरूरी दस्तावेज जैसे एजुकेशन सर्टिफिकेट , पहचान पत्र , फोटो और सिग्नेचर आदि अपलोड करने होंगे।
  • और फिर फॉर्म कंप्लीट करने के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भरें ।
  • बीएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।

BSF GROUP B AND C RECRUITMENT 2024 IMPORTANT LINKS

Bsf Recruitment Portal Apply Onlinerectt.bsf.gov.in
Bsf Form NoticeDownload Link

Leave a Comment