Hkrn : हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Kaushal Rozgar Nigam) पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है। जिसमे रजिस्ट्रेशन 24 दिसंबर से शुरु हो चुका है। इसकी शुरुआत आउटसोर्सिंग (डीसी रेट जॉब्स) ठेकेदारों के तहत होने वाली भर्तियां भाग 1 व भाग 2 को रोकने के बाद की गईं हैं। जिसके लिए अब हरियाणा में आउटसोर्सिंग भाग 1 व भाग 2 पदो पर भर्तियां यानी हरियाणा डीसी रेट जॉब्स जो पहले थेकदारो के तहत होती थी अब इस एचकेआरएन पोर्टल (HKRN PORTAL) के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे। जिसके संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया गया है। अप्लाई लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

HKRN की शुरुआत
इसकी शुरुआत मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 1 नवंबर से की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाने वाली सभी नियुक्तियां को ऑनलाइन करना है। इस एचकेआरएन पोर्टल (HKRN Portal) के तहत हरियाणा के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के द्वारा सभी योग्य युवाओं के लिए रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण भी शुरू किए जाएंगे।
एचकेआरएन डीसी रेट जॉब्स कैटेगरी
Hkrn Dc Rate Jobs के लिए हरियाणा में जिलों को निगम वेज रेट के आधार पर तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
पहली कैटेगरी : Gurugram, Faridabad, Panchkula and Sonipat
Delhi and Chandigarh- in the offices under the control of
State Government which are situated in Delhi or
Chandigarh
दूसरी कैटेगरी : Panipat, Jhajjar, Palwal, Karnal, Ambala, Hisar, Rohtak,
Rewari, Kurukshetra, Kaithal, Yamunanagar, Bhiwani &
Jind
तीसरी कैटेगरी : Mahendergarh, Fatehabad, Sirsa, Nuh and Charkhi
Dadri
हरियाणा कौशल रोजगार निगम सैलरी
कैटेगरी के अनुसार Haryana Kaushal Rojgar Nigam Salary अलग अलग है। जिसके लिए 4 लेवल तय किए गए हैं।
कैटेगरी 1 :
लेवल 1 : 17 हजार 520 रुपए
लेवल 2 : 20 हजार 590 रुपए
लेवल 3 : 21 हजार 200 रुपए
लेवल 4 : 22 हजार 420 रुपए
कैटेगरी 2
लेवल 1 : 15 हजार 450 रुपए
लेवल 2 : 18 हजार 510 रुपए
लेवल 3 : 19 हजार 120 रुपए
लेवल 4 : 20 हजार 350 रुपए
कैटेगरी 3
लेवल 1 : 14 हजार 330 रुपए
लेवल 2 : 17 हजार 390 रुपए
लेवल 3 : 18 हजार रुपए
लेवल 4 : 19 हजार 230 रुपए
अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।
एचकेआरएन भर्ती पदो का नाम व योग्यता
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पदो को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चार लेवल में बांटा गया है। जिसके लिए पद के अनुसार योग्यता 10 वीं , 12 वीं , लिटरेट , ग्रेजुएशन और पोस्ट है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम दस्तावेजों की सूची
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे।
- उम्मीदवार का आधार कार्ड , इनकम सर्टिफिकेट , राशन कार्ड , फोटो पासपोर्ट साइज , व हरियाणा रेजिडेंस सर्टिफिकेट के साथ साथ मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी ।
- शैक्षणिक योग्यता अनुसार डीएमसी आदि मांगे जाने पर।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम ऑफिशियल वेबसाइट /hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर जाएं
- मेन्यू बार में दिए गए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- एक्सपीरियंस है तो येस पर टैप करें
- फैमिली आईडी नंबर भर कर
- आगे का प्रोसेस फॉलो करें।
Hkrn Status : एचकेआरएन फॉर्म स्टेटस कैसे चैक करें
- Hkrn PORTAL पर जाएं।
- मेन्यू बार में Candidate Login लिंक पर करें।
- लॉगिन करने के बाद स्टेटस ऑप्शन पर जाकर अपना hkrn status check कर सकते हैं कि फॉर्म accept हुआ है या reject
हरियाणा कौशल रोजगार निगम महत्वपूर्ण लिंक्स
- एचकेआरएन ऑफिशियल पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in
- Hkrn Registration Link hkrnl.itiharyana.gov.in/getMember.aspx
- Hkrn Login Link https://hkrnl.itiharyana.gov.in/eforms/login.aspx
- #Hkrn हरियाणा कौशल रोजगार में कोन कोन से पदो पर भर्ती होगी व उनकी सैलरी नोटिस Download Now
Hkrn FAQ
एचकेआरएन क्या है?
एचकेआरएन मतलब हरियाणा कौशल रोजगार निगम जो ऐसा पोर्टल है जिस पर डीसी रेट जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। जैसे हरियाणा में पक्की सरकारी नौकरी एचएसएससी और एचसीएस आयोजित कराता है। ऐसे ही अब डीसी रेट या कान्ट्रैक्ट जॉब हरियाणा कौशल निगम HKRN के माध्यम से होंगी।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के क्या क्या कार्य है?
एचकेआरएन का कार्य सभी डीसी रेट जॉब्स की जानकारी एकत्रित करना और उनके संबंध में भर्ती नोटिस जारी करना है। सभी विभिन्न विभागों , बोर्डों , संगठनों, विश्वविद्यालयों, आदि में से कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त करना और सभी संबंधित भर्तियों की परीक्षा आयोजित कराना है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में उम्मीदवार की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तय की गई है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN facilities) सुविधाएं?
हरियाणा रोजगार निगम से रजिस्ट्रेशन करने पर करियर की जानकारी के साथ साथ सक्षम युवा , रोजगार मेला , हरियाणा CET और कौशल विकास जैसी सुविधाएं मिलेगी।