Har Chhatravratti Scholarship 2023 : हरियाणा हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप

Join and Get Faster Updates

HAR CHHATRAVRATTI SCHOLARSHIP 2022-23 : हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में पढ़ रहे एससी व बीसी कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म भरने शुरू कर दिए हैं। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार हर छात्रवृत्ति वेबसाइट पर जाकर लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

हरियाणा स्कॉलरशिप फॉर्म, हरियाणा कॉलेज स्कॉलरशिप फॉर्म आवेदन कैसे करें, har chhatravratti scholarship last date , हरियाणा हर छात्रवृत्ति योजना 2023 संबंधित अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

Har Chhatravratti Scholarship 2023 : हरियाणा हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप

Har Chhatravratti Scholarship 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • हरियाणा स्कॉलरशिप फॉर्म आवेदन शुरू होने की डेट : 8 अक्तूबर 2022
  • हरियाणा स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की लास्ट तारीख : 28 फरवरी 2023 से बढ़ा कर 10 अप्रैल कर दी है।

योग्यता : हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप वेबसाइट पर पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म भरें जाते है.
जिसके लिए ग्रेजुएशन कर रहे या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे उमीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करवाना आवश्यक है।

HAR CHHATRAVRATTI SCHOLARSHIP 2023 : दस्तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • हरियाणा डोमिसाइल
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • बैंक की कॉपी
  • 10 वीं और 12 की डीएमसी , (ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रैजुएशन डीएमसी अगर है तो)
  • परिवार पहचान पत्र
  • कॉलेज दाखिले की फीस स्लिप

HAR CHHATRAVRATTI SCHOLARSHIP 2022-23: हरियाणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए NEW REGISTRATION स्कॉलरशिप ऑप्शन पर टैप करें।
  • स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए लॉगिन आईडी बना कर
  • हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के लिए सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स , साइन और फोटो स्कैन कर अपलोड करें।
  • सभी जानकारी चैक करने के बाद सबमिट कर प्रिंट आउट अवश्य लें।

Har Chhatravratti Scholarship 2022-23 : कितनी मिलेगी राशि

  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति- sc को 14 हजार तक साल के दिए जाएंगे।
  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति BC को 750 रूपए मासिक दिए जाएंगे
  • अनुसूचित जाति के लिए समेकित वजीफा और मुफ्त पुस्तक योजना राशि 3 हजार रूपए महीने के है।
  • स्वतंत्रता सेनानियों के स्नातक बच्चों के लिए वजीफा 2 हजार से 3 हजार तक मिलेगा।
  • अंडर ग्रेजुएट लड़कियों को स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप के तहत 3 हजार रूपए साल के दिए जाएंगे
  • हरियाणा राज्य सराहनीय प्रोत्साहन योजना वार्षिक राशि 2 हजार रूपए से 5000 रुपए तक मिलेगी
  • यूजी/पीजी छात्रों को स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप में 900 रुपए तक महीने के दिए जाएंगे।

HAR CHHATRAVRATTI SCHOLARSHIP 2022-23 : महत्वपूर्ण लिंक

Higher EducationDepartment Website
HAR CHHATRAVRATT REGISTRATION LINKAPPLY ONLINE
SCHOLARSHIP TRACK STATUSCLICK HERE
Ambedkar ScholarshipApply Online

अन्य जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर और जीमेल आईडी पर कॉन्टैक्ट करें।
9888631114, 9646040255, 9646039936 ; [email protected]

faq

Haryana Scholarship Online Form Last Date

10 अप्रैल 2023

Haryana Scholarship Apply Online Link

हर छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है।