Family ID UPDATE 2023 : परिवार पहचान पत्र में बदलाव कैसे करें ? PPP HARYANA

Join and Get Faster Updates

Family ID – परिवार पहचान पत्र एक हरियाणा की सरकारी योजना के अंतर्गत आता है जैसे आधार कार्ड जितना जरूरी है अब उतना ही परिवार पहचान पत्र। जिससे आपकी ओर आपके परिवार की पहचान होगी. और परिवार पहचान पत्र के साथ ही आप अब हर प्रकार के फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.जिसेक बिना आपका हर प्रकार का फार्म अधूरा रह सकता है.Neutral Playful Aesthetic Illustration How to be Productive at Home Instagram Post 1

और सभी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ PPP HARYANA से ही मिलेगी पेंशन योजना, बीपीएल राशन कार्ड व अन्य सभी SARKARI YOJANA
परिवार पहचान पत्र “Family Id – परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आप सीएससी केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.

Family Id Correction Module : फैमिली आईडी में अपडेट कैसे करें।

अगर आप अपने आप अपने PPP या परिवार पहचान पत्र अपडेट करना चाहते हैं या उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं. तो अब आप कर सकते हैं। लेकिन ये भी नहीं की आप बार बार अपडेट करते रहेंगे। फैमिली आईडी ध्यान से बनवाए और अपडेट करवाएं।
अगर आप अब फैमिली आईडी में कुछ अपडेट करना चाहते हैं। तो उसके लिए हरियाणा सरकार ने PPP PORTAL पर CORRECTION MODULE का ऑप्शन दिया है। जिसमे जाने के बाद आपको PPP ID भरनी होगी और फिर मेंबर का चयन करना जिसके बाद आप उस ऑप्शन का चयन करें जिसे ठीक करना है जैसे DATE, NAME, ENGAGEMENT , INCOME व अन्य कोई भी गलत अपडेट
जिसके बाद आप सही जानकारी व जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट कर आपकी जानकारी तुरंत भी अपडेट हो सकती है और 10 दिन का समय भी लग सकता है।

Family ID DATE OF BIRTH PORTAL

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि वेरिफिकेशन के लिए नया पोर्टल ओपन किया है। जिसकी मदद से आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

hrygeneralverify.hppa.in

PPP HARYANA SPILT OPTION : फैमिली आईडी अलग कैसे करें?

फैमिली आईडी अलग करने के लिए करेक्शन मॉड्यूल के साथ स्प्लिट का ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से आप फैमिली आईडी अलग अलग कर सकते हैं। Spilt Option में जाने के बाद मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करने के बाद उस से सबमिट कर दें ।
इलेक्ट्रिसिटी बिल केवाईसी करें। फिलहाल फैमिली आईडी उन्ही की अलग हो रही है जिनकी केवाईसी बिजली बिल से हुई है या दो बिल कनेक्शन है।

PPP HARYANA INCOME VERIFICATION: फैमिली आईडी इनकम की वेरिफिकेशन कैसे करें।

  • 2022 के लास्ट में परिवार पहचान पत्र की इनकम वेरिफिकेशन शुरू हुई है। काफी संख्या में लोगों की इनकम वेरिफाई नही है।
  • तो उसके लिए आप स्वयं स्तापित पत्र या फिर इनकम सर्टफिकेट बनवा कर ppp में अपलोड करना होगा ।
  • जिसके कुछ समय बाद फैमिली आईडी में इनकम की वेरिफिकेशन हो जाएगी।
  • जिसे चैक करने के लिए आप ppp में पोर्टल में लॉगिन कर देख सकते है।

FAMILY ID CORRECTION STATUS कैसे चैक करें।

सरकार ने PPP PORTAL को समय के साथ अपडेट किया है।
अगर आपने ppp में correction के लिए कुछ update किया था तो उसका status आप चैक कर सकते हैं।
की वह अप्रूव हुआ या रिजेक्ट जिसके लिए आपको correction module status ऑप्शन में जाना होगा और फिर Family I’d नंबर भर कर मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज कर देख सकते हैं Status

FAMILY ID INCOME : फैमिली आईडी में इनकम कैसे ठीक करें?

फेमिली आईडी इनकम के आधार पर ही आपको अब बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
अगर आपकी फैमिली आइडी में इनकम गलत है तो आप सीएससी सेंटर से ठीक करा सकते हैं अगर वहां पर ठीक नही होती तो आपको अपने पहचान पत्र व इनकम सर्टिफिकेट के साथ एडीसी / वीडीओ ऑफिस में जाना होगा। जिसके बाद आपकी फैमिली आईडी इनकम ठीक हो सकती है।

FAMILY ID IMPORTANT LINKS
PPP HARYANA LOGIN PORTALmeraparivar.haryana.gov.in
PPP HARYANA GRIEVANCEClick Here
HARYANA RATION CARD DOWNLOAD LINKCLICK HERE
AYUSHMAN CARD DOWNLOAD LINKCLICK HERE

Faq

Family ID Login

https://meraparivar.haryana.gov.in/Home/Login

Haryana Family ID Download

https://meraparivar.haryana.gov.in/FamilyDirect/Search

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.