WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Trending

Family ID UPDATE 2023 : परिवार पहचान पत्र में बदलाव कैसे करें ?

Family ID UPDATE 2023 : परिवार पहचान पत्र में बदलाव कैसे करें ?


Family ID – परिवार पहचान पत्र आधार कार्ड जितना जरूरी है. जिससे आपकी ओर आपके परिवार की पहचान होगी. और परिवार पहचान पत्र के साथ ही आप अब हर प्रकार के फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.जिसेक बिना आपका हर प्रकार का फार्म अधूरा रह सकता है. यहां पर क्लीक करके पता करें कहां कहां पर फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) की आवश्यकता पड़ेगी. परिवार पहचान पत्र के बिना कोन कोन से फार्म भरना असंभव है, जैसे income Certificate, Domicile अधिक जानकारी हेतु यहां पर क्लीक करें. अगर आपने अब तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनाया है या फिर अपडेट नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी कर लें. आज DIMPLEDHIMAN.com पर आपकी PPP या परिवार पहचान पत्र को कैसे बदलें या अपडेट करें,उसके बारे में जानकारी दी जाएगी.
जैसा कि सभी को पता है कि परिवार पहचान पत्र अब सब के लिए कितना जरूरी है और अब इसके आधार पर ही आपकी और आपके परिवार को पहचान होगी. और सभी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ PPP से ही मिलेगी पेंशन योजना, बीपीएल राशन कार्ड व अन्य सभी SARKARI YOJANA

परिवार पहचान पत्र “Family Id – परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आप सीएससी केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.

Family Id Correction Module : फैमिली आईडी में अपडेट कैसे करें।

अगर आप अपने आप अपने PPP या परिवार पहचान पत्र अपडेट करना चाहते हैं या उसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं. तो अब आप कर सकते हैं। लेकिन ये भी नहीं की आप बार बार अपडेट करते रहेंगे। फैमिली आईडी ध्यान से बनवाए और अपडेट करवाएं।

अगर आप अब फैमिली आईडी में कुछ अपडेट करना चाहते हैं। तो उसके लिए हरियाणा सरकार ने PPP PORTAL पर CORRECTION MODULE का ऑप्शन दिया है। जिसमे जाने के बाद आपको PPP ID भरनी होगी और फिर मेंबर का चयन करना जिसके बाद आप उस ऑप्शन का चयन करें जिसे ठीक करना है जैसे DATE, NAME, ENGAGEMENT , INCOME व अन्य कोई भी गलत अपडेट

जिसके बाद आप सही जानकारी व जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट कर आपकी जानकारी तुरंत भी अपडेट हो सकती है और 10 दिन का समय भी लग सकता है।

PPP SPILT OPTION : फैमिली आईडी अलग कैसे करें?

फैमिली आईडी अलग करने के लिए करेक्शन मॉड्यूल के साथ स्प्लिट का ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से आप फैमिली आईडी अलग अलग कर सकते हैं। Spilt Option में जाने के बाद मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करने के बाद उस से सबमिट कर दें ।

इलेक्ट्रिसिटी बिल केवाईसी करें। फिलहाल फैमिली आईडी उन्ही की अलग हो रही है जिनकी केवाईसी बिजली बिल से हुई है या दो बिल कनेक्शन है।

PPP INCOME VARIFICATION: फैमिली आईडी इनकम की वेरिफिकेशन कैसे करें।

  • 2022 के लास्ट में परिवार पहचान पत्र की इनकम वेरिफिकेशन शुरू हुई है। काफी संख्या में लोगों की इनकम वेरिफाई नही है।
  • तो उसके लिए आप स्वयं स्तापित पत्र या फिर इनकम सर्टफिकेट बनवा कर ppp में अपलोड करना होगा ।
  • जिसके कुछ समय बाद फैमिली आईडी में इनकम की वेरिफिकेशन हो जाएगी।
  • जिसे चैक करने के लिए आप ppp में पोर्टल में लॉगिन कर देख सकते है।

FAMILY ID CORRECTION STATUS कैसे चैक करें।

सरकार ने PPP PORTAL को समय के साथ अपडेट किया है।

अगर आपने ppp में correction के लिए कुछ update किया था तो उसका status आप चैक कर सकते हैं।

की वह अप्रूव हुआ या रिजेक्ट जिसके लिए आपको correction module status ऑप्शन में जाना होगा और फिर Family I’d नंबर भर कर मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज कर देख सकते हैं Status

FAMILY ID INCOME : फैमिली आईडी में इनकम कैसे ठीक करें?

फेमिली आईडी इनकम के आधार पर ही आपको अब बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।

अगर आपकी फैमिली आइडी में इनकम गलत है तो आप सीएससी सेंटर से ठीक करा सकते हैं अगर वहां पर ठीक नही होती तो आपको अपने पहचान पत्र व इनकम सर्टिफिकेट के साथ एडीसी / वीडीओ ऑफिस में जाना होगा। जिसके बाद आपकी फैमिली आईडी इनकम ठीक हो सकती है।

FAMILY ID IMPORTANT LINKS

PPP PORTALmeraparivar.haryana.gov.in
PPP GRIEVANCEClick Here
RATION CARD DOWNLOAD LINKCLICK HERE
AYUSHMAN CARD DOWNLOAD LINKCLICK HERE

Faq

Family ID Login

https://meraparivar.haryana.gov.in/Home/Login

Haryana Family ID Download

https://meraparivar.haryana.gov.in/FamilyDirect/Search

Back to top button