CUET PG 2024 ENTRANCE EXAM RESULT : सीयूईटी पीजी एंट्रेंस परिणाम

Join and Get Faster Updates

CUET Pg 2024 : जेईई मेन के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब छात्र कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए आवेदन करने की तैयारी शुरू कर देंगे। 2024 में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में अंतिम परीक्षा के लिए पहला टेस्ट आयोजित करना होगा। उसके बाद स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं होंगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुधाकर कुमार सिंह ने कहा कि सीयूईटी-पीजी के लिए नामांकन 26 दिसंबर से शुरू होंगे। जबकि सीयूईटी-यूजी के लिए नामांकन जनवरी-2024 के आखिरी सप्ताह में शुरू होंगे। छात्रों को करीब एक महीने का समय मिलेगा. ऑनलाइन भर्ती होगी. एनटीए का कहना है कि छात्रों को नामांकन के लिए ऑटोनॉमस टाइम सर्टिफिकेट और इंफॉर्मेशन बैलेट जारी करना होगा।

CUET PG ONLINE FORMS, CUET PG REGISTRATION 2024 NOTIFICATION, CUET PG के लिए फॉर्म कैसे भरें आदि जानकारी नीचे दी गई है।

CUET PG 2024
CUET PG 2024 ENTRANCE EXAM RESULT : सीयूईटी पीजी एंट्रेंस परिणाम

CUET PG 2024 EXAM IMPORTANT DATES

Form Notice26 DECEMBER
Apply Online27 DECEMBER
Last Date10 February 2024
Admit Card8 March
Exam Date11 – 28 MARCH
Result13 April 2024

आवेदन शुल्क : सीयूईटी पीजी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए फीस कैटेगरी अनुसार अलग अलग है।

CategoryFee (Rs.)
जनरल650
ओबीसी600
एससी और एसटी550
भारत से बाहर वालो के लिए3000

Cuet Exam Language

यूजीसी द्वारा जारी नोटिस में सीयूईटी परीक्षा किस किस भाषा में होगी उसकी जानकारी दी गई है।

हिंदी , मराठी , गुजराती , तमिल, तेलुगु , कन्नड़ , मलयालम , उर्दू, असमिया ,बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी

CUET EXAM SYLLABUS:
CUET एग्जाम एनसीईआरटी सिलेबस के आधार पर ही होगा। जिसे यूजी एनसीईआरटी सिलेब्स में से nta द्वारा तैयार किया जाएगा।

Cuet Exam : सीयूईट परीक्षा का समय लगभग 2 घंटे का होता है। जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। बता दें कि Cuet negative marking होगी सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। और गलत उत्तर का 0.25 अंक कटेगा।

Cuet Pg 2024 Exam Registration कैसे करें

यूजीसी द्वारा पीजी एंट्रेंस एग्जाम के लिए अलग से पोर्टल बना रखा है जिस पर जाने के बाद योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

विजिट करने के बाद आपको नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आईडी पासवर्ड बनाना होगा। जिसकी सहता से आप लॉगिन कर सकेंगे।

इसके बाद आप cuet pg online Form में अपनी पर्सनल जानकारी, एजुकेशन सर्टिफिकेट, पहचान पत्र आदि जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

और फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भरें। जिसे भरने के बाद फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा और आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Cuet pg 2024 Exam Important Links

Cuet Pg ResultClick Here
EXAM CITY / ADMIT CARDDOWNLOAD LINK
EXAM NOTICE LINKCLICK HERE
Official Websitecuet.nta.nic.in/
Form NoticeDownload Link
Apply LinkClick Here
Cuet Pg Result Download LinkClick Here

Leave a Comment