KUK ADMIT CARD: केयूके एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

Join and Get Faster Updates

KUK ADMIT CARD : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षाओं को देने के लिए एडमिट कार्ड की जरूरत होती है। जिस पर रोल नंबर व एग्जाम सेंटर आदि जानकारी दी हुई होती। जिसे एग्जाम के टाइम चैक भी किया जाता है। अगर आपके पास एडमिट कार्ड ना हो तो परीक्षा देना आपके लिए कठिन हो सकता है।

केयूके एग्जाम सेमेस्टर सिस्टम वालो के साल दो बार होते हैं। ओड सेम के एग्जाम जो मई जून में होते हैं और डिस्टेंस और प्राइवेट के साल में एक बार एग्जाम होते हैं जो सेशन के अनुसार होते हैं। एनुअल सेशन एक जनवरी में और दूसरा जुलाई में शुरू होता है। जिसके अनुसार ही एग्जाम होते हैं।

png 20230517 083919 0000

KUK ADMIT CARD कब जारी होते हैं?

केयूके एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 2 से 10 दिन पहले तक जारी होते हैं। जिन्हे कॉलेज या एग्जाम सेंटर द्वारा एनओसी जारी करने के बाद डाउनलोड किया जा सकता है।

और फिर उनके प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। जिसमे एग्जाम कंट्रोलर और विद्यार्थी के साइन होते हैं।

रेगुलर विद्यार्थियों के लिए कॉलेज द्वारा भी कॉलेज में विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दिए जा सकते हैं अन्य को अपने आप डाउनलोड कर प्रिंट निकलवाना होता है।

kuk Admit Card : केयूके एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले केयूके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं kuk.ac.in अब नई वेबसाइट यह है new.kuk.ac.in

अब आप होम पेज या मेन्यू बार में दिए गए एग्जामिनेशन ऑप्शन पर जाएं।

एग्जाम फॉर्म भरते टाइम जो आईडी पासवर्ड बनाया था उसके साथ लॉगिन करें।

और फिर एडमिट कार्ड ऑप्शन पर जाने के लिए एग्जामिनेशन स्टेट्स पर जाएं।

साइड में एग्जाम को सिलेक्ट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

http://printrollnumber.kuk.ac.in/getrollno.php

kuk Admit Card Important Links

Kuk New Website new.kuk.ac.in
Kuk Exam Portal Download Link
Kuk Admit Card Old Portal Download Link
Kuk Distance Admit Card Download Link
Kuk Private Portal Login Link
Kuk News Telegram Join Link