CLAT 2022 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (NLU) द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2022) के लिए ऑफिशियल consortiumofnlus.ac.in पर नोटिस जारी कर दिया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जनवरी से 9 मई 2022 तक चलेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां
Clat Exam Date :कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट देश भर के 22 नेशनल लेवल विश्वविद्यालयों द्वारा स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कानून कार्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा पहली बार साल में दो बार होगी। जो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा आयोजित की जाती है। क्लैट 2022 की परीक्षा 19 जुन 2022 को ऑफलाइन मोड़ में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी। और क्लैट 2023 की परीक्षा डेट 18 दिसंबर 2022 तय की गई है।
योग्यता
- Clat Ug Qualification : यूजी क्लैट के लिए 12 वीं पास उमीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
- Clat Pg Qualification : एलएलबी कर चुके या जो एलएलबी फाइनल ईयर में हैं वह भी क्लैट 2022 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिलेब्स
- Clat Syllabus : क्लैट सिलेबस में कुल मिलाकर 5 खंड हैं। जिसमें अंग्रेजी , करेंट अफेयर्स व सामान्य ज्ञान , कानूनी तर्क के साथ साथ मात्रात्मक तकनीक और तार्किक तर्क शामिल हैं।
- बता दें की क्लैट परीक्षा (Clat Exam) में निगेटिव मार्किंग भी है। जिसके अनुसार गलत उत्तर देने पर उमीदवार के 0.25 अंक काटे जाएंगे और हर सही प्रश्न उत्तर के एक एक नंबर मिलेंगे।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- होम पेज ही क्लैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर टैप करें।
- मांगी गई भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस भरें और फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
Daily Education News Telegram Channel
क्लैट 2022 फीस कितनी है?
- क्लैट ऑनलाइन आवेदन करने की फीस ओबीसी और जनरल उम्मीदवारों के लिए 4 हजार तथा एससी एसटी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए 3 हजार 500 रुपए है।
- कंसोर्टियम द्वारा 2022 में अनारक्षित श्रेणी उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस को 50 हजार रुपये से कम करके 30 हजार रुपये कर दिया है।
- और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुल्क 20 हजार रुपये है।
FAQ
क्लैट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
consortiumofnlus.ac.in ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
क्लैट रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट
31 मार्च 2022 से बढ़ा कर 9 मई कर दी है।
क्लैट परीक्षा डेट 2022
19 जून 2022