Haryana Saksham Yojana : अब सक्षम युवा पोर्टल से ही अपडेट कर सकेंगे अपनी शैक्षणिक योग्यता
Haryana Saksham Yojana : अब सक्षम युवा के लिए विभाग द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिसमे सक्षम पोर्टल से युवा अब अपनी शैक्षणिक योग्यता अपडेट कर सकते हैं। पहले यह ऑप्शन पोर्टल में नही था। जिस कारण युवाओं को रोजगार विभाग के चक्कर काटने पड़ते थे।

लेकिन अब किसी भी युवा को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। ऐसी समस्या पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) और सक्षम में योग्यता बेमेल होने के कारण आती थी।
योग्यता समान ना होने के कारण सभी सक्षम युवाओं को बार बार पोर्टल से नोटिस मिल रहे थे की फैमिली आईडी अपडेट करें। जिस कारण उनकी समस्या और बढ़ गई।
इस समस्या के निवारण करने के लिए विभाग ने पोर्टल अपडेट कर योग्यता जोड़ने का ऑप्शन दिया है।
जिसके लिए सक्षम युवा सक्षम पोर्टल पर लॉगिन करके के अतरिक्त शिक्षा वाले ऑप्शन पर जाकर अपनी योग्यता जोड़ सकते हैं।
सक्षम योजना में योग्यता कैसे जोड़ें?
- सबसे पहले लॉगिन करें
- सक्षम युवा ऑप्शन पर टैप करें।
- एड एडिशनल क्वालिफिवेशन पर जाकर अपनी योग्यता सक्षम सक्किम में जोड़ सकते हैं।
लॉगिन लिंक ⬇️
https://www.hreyahs.gov.in/
इस ऑप्शन से उन युवाओं को बहुत लाभ होगा जिन्होंने ओपन बोर्ड से पढ़ाई की। बता दें की इस ऑप्शन को भरने से भी युवा को सक्षम स्कीम से नहीं हटाया जाएगा।
इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में भी Qualification एड करने का ऑप्शन दे दिया है। और अब Unemployed वाला ऑप्शन भी देखने को नही मिलता है।
पोर्टल अपडेट के कारण अब युवाओं पीपीपी व सक्षम में दी गई योग्यता से मेल नहीं खाने की समस्या का निदान हो जाएगा।