Happy Women Day 2021 : महिला दिवस पर गूगल का बेहतरीन तोहफ़ा

Join and Get Faster Updates

Tech News/- आज पूरी दुनिया में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जा रहा है. जिस पर Google ने महिलाओं और लड़कियों को समान देते हुए Impact Challenge की घोषणा की है. जिसमे महिला दिवस पर गूगल ने डूडल भी बनाया है.
महिला दिवस पर गूगल का बेहतरीन तोहफ़ा
GOOGLE ने कि घोषणा
Google News Hindi /- गूगल ने अपनी आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में महिला दिवस की बधाई देते हुए नई घोषणा की है. जिसमे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई इस नए इंपैक्ट चैलेंज के बारे में बताते हैं, कि हम वैश्विक स्तर पर एक Google.org इम्पैक्ट चैलेंज शुरू कर रहें हैं. जिसके तहत गूगल. ऑर्ग च वित 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगी.
*????महिला हेल्प लाइन व व्हाट्सएप नम्बर की सीएम ने की शुरुआत*  *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला हेल्पलाइन नंबर 181 तथा Whatsapp नंबर - 9478913181 की शुरुआत की।*
यह फैसला गूगल के सीईओ द्वारा लिया गया है, ताकि लड़कियों और महिलाओं के आय और शिक्षा में बढ़ोतरी हो सकें. क्यूंकि Covid 19 के कारण महिलाओं ने अकेले अमेरिका में 5.4 मिलियन से अधिक नौकरियां को खोया है. google ने अपनी Official Website के माध्यम से यह भी बताया कि, Google.org ने गैर-लाभकारी संगठनों को $ 55 मिलियन से अधिक दिए हैं. क्यूंकि यह संगठन दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के लिए लिंग इक्विटी और पहुंच का समर्थन करते हैं. यही नहीं Google ने कईं राष्ट्रीय घरेलू कामगार गठबंधन, मजदूर और परोक्ष रूप से कमजोर है, उनको भी आर्थिक सहायता प्रदान की है. इसी तरह अब गूगल नया इम्पैक्ट चैलेंज शुरू करने जा रही है. बता दें कि गूगल का यह पैनल 15 से अधिक देशों की महिला नेताओं से बना है, जो वैश्विक सार्वजनिक नीति, वकालत, अनुसंधान, व्यवसाय और प्रौद्योगिकी में गहन रुचि रखती हैं.