Htet Admit Card : हरियाणा टेट एप्लिकेशन फॉर्म @haryanatet.in

Join and Get Faster Updates

Hbse News : हरियाणा शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) द्वारा अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है। जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर से 3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिसके लिए योग्यता , आयु सीमा , अप्लाई लिंक , एचटेट एडमिट कार्ड , परीक्षा तिथि आदि जानकारी नीचे दी गई हैं।

Htet ADMIT CARD Download Link
Htet ADMIT CARD Download Link ????
हरियाणा टीईटी फॉर्म में PRT (JBT) ; TGT(PGT) के रिक्त पदो को भरने के लिए यह फार्म भरे जा रहे हैं।

आयु सीमा

इसमें आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

पीआरटी (जेबीटी) में योग्यता डी.एड/जेबीटी/बी.ई.एल.एड.हिंदी/संस्कृत
टीजीटी रिक्त पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक के साथ बी.एड या फिर 12 वीं के साथ बी.ई.एल.एड होना अनिवार्य है।
पीजीटी के रिक्त पदो मे संबंधित विषय से स्नातकोत्तर (50% अंकों के साथ) और बी.एड होना अनिवार्य है।
हरियाणा टीईटी एप्लिकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
HTET परीक्षा कब तक हो सकती है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HARYANA TET EXAM DATE) का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2021 (शनिवार) व 19 दिसंबर 2021 (रविवार) को करवाया जाएगा। बता दें की इस परीक्षा के लिए हरियाणा में स्थित सी०डी०एस०ई० से संबंधित विद्यालय एवं राजकीय / अराजकीय महाविद्यालय ; विश्वविद्यालय तथा तकनीकी संस्थानों में ही परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे हैं। एचटीईटी एडमिट कार्ड (Htet Admit Card) 10 दिसंबर तक एचबीएसई वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
हरियाणा टेट फॉर्म के लिए शुल्क : बोर्ड द्वारा Htet एक लेवल परीक्षा के लिए 1000 रूपये व दो लेवल परीक्षाओं की फीस 1800 रुपये तथा तीन लेवल परीक्षाओं के लिए 2400 रुपये फीस तय की गई है। बता दें की अगर कोई आरक्षित वर्गों हरियाणा Htet का फार्म भरता है तो उसे 50 फीसदी तक की छूट है।

HTET Admit Card Download Link : एचटेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

1.हरियाणा टेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिए आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं
2.ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर हरियाणा टेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट : जिनके Htet admit Card Download नही हो रहे हैं उनके एडमिट कार्ड इंप्रोपर इमेज और डुप्लीकेट डाटा के कारण होल्ड पर रख दिए गए हैं। उनके एडमिट कार्ड तभी जारी होंगे जब वह यह समस्या ठीक कर लेंगे। जानकारी आगे अवश्य शेयर करें।