Kuk News : केयूके विद्यार्थी एनुअल मोड के फिर से दे सकते हैं पेपर एडमिट कार्ड जारी , 5 मई से एग्जाम शुरू

Join and Get Faster Updates

Kuk News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) द्वारा उन विद्यार्थियों को एक मौका दिया है जिनका एग्जाम ऑनलाइन देते समय पूरा नहीं हुआ था या पीडीएफ सबमिट नही कर पाए थे। यह पेपर केवल एनुअल सिस्टम वाले दे सकते हैं। जिनके एग्जाम सॉफ्टवेयर से हुए थे। सेमेस्टर सिस्टम वालो के पेपर सॉफ्टवेयर से नही हुए थे। इस लिए वह नहीं दे सकते यह एग्जाम

Kuk डिस्टेंस एग्जाम ( Re Conduct) एडमिट कार्ड जारी , एग्जाम 5 मई से offline mode में शुरू होंगे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Kuk University
KUK Consent form of re-conduct of examinations

केयू पोर्टल में तकनीक कारणों से यह पेपर सबमिट नही हो पाए थे। जिस कारण केयूके ने छात्र हित में फैसला लिया था की जनवरी के पहले हफ्ते में पोर्टल ओपन करेंगे। ताकि जो ऑनलाइन पेपर अपलोड नही कर पाए थे वह दुबारा अपना पेपर दे सके।

बता दें जो अपना पेपर सबमिट नही कर सकें थे। उनके लिए केयू द्वारा पहले दो ईमेल आईडी भी जारी की गई थी जिस पर विद्यार्थी अपने पेपर सबूतों के साथ भेज सकते थे। इन दो जीमेल पर विद्यार्थियों ने अपनी अपनी समस्या भेजी थी जिसमे हजारों की संख्या में समस्या देखने को आई थी। बहुत से विद्यार्थी अपना पेपर सबमिट नही कर पाए थे। लेकिन काफी संख्या में ऐसे भी विद्यार्थी थे जिनके पास क्वेश्चन पेपर ही नही पहुंच सका था।

इन सारी समस्याओं को देखते हुए केयू ने नया पोर्टल ओपन करने का फैसला लिया। जो अब ओपन कर दिया है। जिस पर जाकर केयू विद्यार्थी जुलाई सितंबर 2021 में होने वाले एग्जाम को दुबारा दे सकें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिस जारी प्रेस विज्ञप्ति 27 दिसंबर 2021
  • रजिस्ट्रेशन शुरू 6 जनवरी 2022
  • रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट तारीख 31 जनवरी 2022
  • परीक्षा देने की तिथि अभी घोषित नही हुई है

केयू दुबारा पेपर देने के लिए पोर्टल लिंक

  • केयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विद्यार्गी दुबारा पेपर देने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  • जिसके लिए विद्यार्थी स्टूडेंट्स कंसेंट केयूके पोर्टल पर जा सकते हैं।
  • जिस पर जाकर अपना कोर्स सिलेक्ट कर
  • अपना रोल नंबर भर कर सबमिट कर दें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

  • केयूके विद्यार्थी दुबारा पेपर देने के लिए इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। stuconsent.kuk.ac.in/

????Frequently Asked Questions ????

केयूके एनुअल दुबारा होने वाले पेपर किस मोड़ में होंगे?

ऑफलाइन

केयूके री कंडक्ट एनुअल एग्जाम फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट

31 जनवरी