HARYANA NMMS SCHOLARSHIP : एनएमएम स्कॉलरशिप 2023

Join and Get Faster Updates

HARYANA NMMS SCHOLARSHIP : राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्(State Council of Educational Research & Training) द्वारा एनएमएम स्कॉलरशिप फॉर्म नोटिस जारी कर दिया है। जिसके लिए योग्य व इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

एनएमएम स्कॉलरशिप शेड्यूल , ऑफिशियल नोटिस , अप्लाई लिंक , एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक व HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2023 अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

HARYANA NMMS SCHOLARSHIP : एनएमएम स्कॉलरशिप 2023

इस एनएमएम स्क्लारशिप का फॉर्म भर कर परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद हर महीने विद्यार्थी को 1 हजार रूपए दिए जाएंगे।

HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2023 महत्वपूर्ण तिथियां

  • हरियाणा एनएमएम स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 1 september
  • एनएमएम स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन बंद करने की तिथि 10 अक्तूबर 2022
  • परीक्षा तिथि 19 नवंबर 2022 जो सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलेगी
  • NMMS SCHOLARSHIP ADMIT CARD DOWNLOAD DATE : NOVEMBER

HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2023 योग्यता

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए सरकारी या अनुदान प्राप्त स्कूल में 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने 7 वीं की कक्षा इन्हीं स्कूल से की हो।

विद्यार्थी के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार से कम होनी चाहिए। जिसकी इनकम ज्यादा है वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकेगा।

1 हजार रूपए मिलेगा महीना

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप 2023 के फॉर्म भरने के बाद परीक्षा होगी। जिले स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार स्कॉलरशिप दी जाएगी।

  • एससी को 20 प्रतिशत
  • बीसी ए को 16 प्रतिशत
  • बीसी बी को 11 प्रतिशत
  • शारीरिक विकलांग को 4 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी।
HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2023 लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे।

पहला मानसिक योग्यता परीक्षण

इस परीक्षा में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण आदि) को जांचने के लिए भाग है।

बहुविकल्प प्रकार के एक-एक अंक के 90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।

और दूसरा बौद्धिक योग्यता परीक्षण

इस परीक्षा में बहुविकल्प प्रकार के एक-एक अंक के 90 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। मानसिक योग्यता परीक्षण का केवल एक भाग है, जबकि बौद्धिक योग्यता परीक्षण के तीन उपभाग

तीनो उपभागों में विषयानुसार अंको का विभाजन निम्नानुसार है

भाग 1 : विज्ञान (Science) 35 नंबर का

भाग 2 : गणित (Mathematics) 20 नंबर का

भाग 3 : सामाजिक विज्ञान (Social Science) 35 नंबर का

HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2023 आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एचबीएसई bseh.org.in और एससीईआरटी ऑफिशियल वेबसाइट scertharyana.gov.in पर विजिट करना होगा।

अप्लाई लिंक पर जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें।

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

HARYANA NMMS SCHOLARSHIP 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स

Official WebsiteCLICK करें
Apply Onlinenmms.bseh.net
nmms scholarship 2023notice
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.