Haryana CMO Schemes : हरियाणा विवाह शगुन योजना

Join and Get Faster Updates

Haryana : भारत सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण योजना शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत सभी विवाहितो को अपना विवाह परमानपत्र (marriage certificate) बनावा जरूरी है जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से बनाया जा सकता है। हरियाणा में भी विवाह पंजीकरण योजना शुरू हो चुकी है जिसके लिए हरियाणा सरकार ने पोर्टल शुरू कर दिया है।

इस योजना के शुरू करने से बाल विवाह आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। जैसा कि भारत सरकार ने सभी वर्ग के लोगो के लिए विवाह प्रमाण पत्र बनाना जरूरी कर दिया है। जो अन्य डॉक्युमेंट्स बनवाने व बदलने के काम भी आएगा।

अगर कोई नवविवाहित जोड़ा समय पर विवाह पंजीकरण नही करते तो उन्हे राज्य के अनुसार जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

विवाह पंजीकरण योजना करने के बाद दंपती को 1100 रुपये और मिठाई का डिब्बा दिया जाएगा।

हरियाणा में विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने नवविवाहितों के लिए एक फैसला लिया है जिसमके तहत विवाह के 30 दिनों के अंदर जो जोड़ा पंजीकरण करवाता है तो उसे प्रोत्साहन स्वरूप हरियाणा सरकार द्वारा 1100 रुपये के साथ मिठाई का एक डिब्बा भी भेंट किया जाएगा।

बता दें की अगर कोई ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के दायरे में नही आता है तो भी हरियाणा सरकार विवाह पंजीकरण योजना के तहत लाभान्वित करेगी।

विवाह पंजीकरण योजना का लाभ लेने के लिए https://shaadi.edisha.gov.in/ वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।

ऐसे भी कर सकते हैं अप्लाई :

सबसे saralharyana.gov.in पोर्टल पर जाएं।

लॉगिन करने के बाद मेन्यू बार में अप्लाई सर्विस पर टैप करें।

फिर व्यू ऑल सर्विस पर जाएं।

जिसके बाद सर्च ऑप्शन में “ Vivah Shagun Yojana” सर्च करें।

अप्लाई लिंक पर Ok कर

आवेदन फॉर्म भरें।