SHRESHTA 2022 : सीबीएसई श्रेष्ठ स्कीम एडमिट कार्ड

Join and Get Faster Updates

SHRESHTA Admission 2022 : सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड में SHRESHTA scheme (Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas) की शुरुआत की गई है।

जिसके माध्यम से सीबीएसई बोर्ड में 3 हजार सीटों के लिए एंट्रेंस होगा। जिसमे क्वालीफाई होने के बाद 9 वीं से 12 वीं कक्षा में पढ़ाया जाएगा। जैसे नवोदय विद्यालय में पढ़ाई होती है।

इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित करवाया जाएगा। जिसके तहत स्कॉलरशिप मिलेगी जिसके एडमिशन , ट्यूशन और होस्टल फीस कवर की जाएगी।

image editor output image2098191445 1647301663525

SHRESHTA 2022 Admission And Exam Shedule

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार SHRESHTA के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं।

  • SHRESHTA एडमिशन नोटिस 12 मार्च को जारी हुआ था।
  • जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन भी 12 मार्च से शुरू हो गए हैं।
  • नोटिस के अनुसार आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल 2022 है। जिसे बढ़ा कर 14 अप्रैल कर दिया गया है।
  • करेक्शन विंडो 15 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ओपन रहेगी।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव 23 अप्रैल को होगा।

SHRESHTA Entrance Exam के अप्लाई करने के बाद मई में आयोजित होगा।

  • एग्जाम डेट 7 मई 2022
  • एग्जाम मोड ऑफलाइन
  • पेपर का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक
  • 12 बजे से 1:30 तक चैकिंग होगी। डॉक्यूमेंट्स , एडमिट कार्ड आदि की।
  • एडमिट कार्ड 2 मई 2022 को जारी होंगे।

SHRESHTA Qualification

इस केंद्रीय स्कीम के लिए एससी स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

जो 2022 में 8 वीं या 10 वीं कर रहे हैं।

SHRESHTA Apply Process

SHRESHTA ऑफिशियल वेबसाइट shreshta.nta.nic.in पर जाएं

रजिस्ट्रेशन लिंक “SHRESHTA 2022 Registration” पर टैप करें।

आवेदन फॉर्म भरें जरूरी जानकारी के साथ सही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

इस फॉर्म के लिए कोई फीस नहीं है।

SHRESHTA 2022 Link

Haryana Iti Admission 2022

Haryana College Admission 2022

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.