Chial Latest Recruitment 2023

Join and Get Faster Updates

Chial Latest Recruitment : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (चिआल) द्वारा नई भर्ती को लेकर नोटिस जारी किया है। जिसकी संख्या 03/2023 है। इस नई भर्ती में अनुभवी उमीदवार को निश्चित समय के लिए रखा जाएगा अर्थात यह भर्ती Fixed Term Basis है। जिसके अंतर्गत सहायक प्रबंधक और कार्गो प्रमाणित सुरक्षा स्क्रीनर की नियुक्ति की जाएगी।

Chial Vacancy 2023 , Chial Vacancy Eligibility Criteria , Chial Vacancy Notification , chial Vacancy Online form Apply Process आदि जानकारी नीचे दी गई है।

Chial Latest Recruitment

Chial Latest Recruitment Important Dates

Chial भर्ती संबंधी नोटिस जारी होने की और आवेदन शुरू की डेट12 अप्रैल
Chial भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट28 अप्रैल 2023
Chial भर्ती के लिए इंटरव्यू8 व 9 मई को होगा

Chial Latest Recruitment Eligibility Criteria

Education Qualification : Chial भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है।

Age Limit : Chial भर्ती के लिए उमीदवार की अधिकतम आयु 35/40 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में छूट नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार मिलेगी।

Post Details : चंडीगढ़ भर्ती के लिए पदो की संख्या पोस्ट अनुसार अलग अलग है।

Post NamePost Number
सहायक प्रबंधक वित्त ग्रुप ए4 (अवधि 4 साल की)
कार्गो प्रमाणित सुरक्षा स्क्रीनर ग्रुप बी27 (अवधि 3 साल की)

Salary: चंडीगढ़ भर्ती में सैलरी साल बाद बढ़ेगी जो शुरू में 70 हजार होगी और लास्ट तक 85 हजार। पीएफ संबंधी जानकारी के लिए नोटिस देखें

Chial Latest Recruitment Apply Process

चिआल भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइक होंगे जिसके लिए पहले आपको Chial Career WEBSITE से form notice डाउनलोड करना होगा।

और फिर एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जानकारी को भरने के बाद फोटो लगाएं और साइन करने के बाद सभी जरूरी दत्सावेज की कॉपी लगा कर।

नोटिस में दिए गए एड्रेस पर भेज दें। जिसके बाद आपको ओरिजिनल दस्तावेज के साथ इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

Chial Latest Recruitment Important Links 

Official Websiteww.chial.org/career/
Chial Recruitment NotificationShort Notice

DETAILED ADVERTISEMENT CARGO SCREENER

Engagement of AM (Finance) 12.04.23 (F)

Chial Recruitment Application FormDownload Link 
Chandigarh JobsClick Here 

Leave a Reply