Model Sanskriti School Admission 2022 : हरियाणा प्राइमरी व सीनियर सेकेंडरी मॉडल संस्कृति स्कूलों में दाखिले 5 अप्रैल से शुरू होंगे। जिसके लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सत्र 2022 – 23 दाखिले के लिए सभी शिक्षा निदेशलायो में सूचना भेज दी है। इन सभी सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होगी। जिसके वह विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहते हैं। बता दें कि सीटों पर आरक्षण पहले जैसे ही रहेगा।

एडमिशन कब से कब तक चलेगा।
दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे।
जिसके लिए 10 मई 2022 तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
दाखिले के लिए डॉक्युमेंट्स क्या क्या चाहिए
जन्म प्रमाण पत्र चाहिए अगर नही है तो हॉस्पिटल की स्लिप
बच्चे और माता पिता का आधार कार्ड
रिहायशी प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र
जिसके बाद दाखिला का फॉर्म स्कूल से लेकर भरना होगा
कक्षा के अनुसार विद्यार्थियों की संख्या होगी
पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक प्रत्येक सेक्शन में 30 विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं।
ऐसे ही छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक प्रत्येक सेक्शन में 35 विद्यार्थियों का दाखिला ले सकते हैं।
और नौवीं से बारहवीं वीं कक्षा तक अधिकतम 40 विद्यार्थियों का दाखिला ले सकते हैं।
क्या रहेगी फीस
यह फीस एक बार ही देनी होती है जो कक्षा के अनुसार अलग अलग है। पिछले साल के दाखिल विद्यार्थियों को यह फीस नहीं देनी है।
पहली से पांचवीं कक्षा तक 500 रूपए फीस है
छठी से बारहवीं कक्षा तक 1000 रूपए फीस रहेगी

आज की हरियाणा एजुकेशन न्यूज़ यहां
I want to know about admission forms
Admission forms are open or not?
Sir ji, I want to know about 11th class admission fees for SC catagary student in present time.
seat vacant of class eleventh 2022-2023 in science or humanities stream