Kuk News : केयूके पीजी तीसरे साल की परीक्षा होगी ऑनलाइन , यह रही गाइडलाइंस

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Kuk News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) प्रशासन द्वारा आज 29 नवंबर को पीजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को किस मोड़ में लेना है और कैसे देना है इसे लेकर ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया है।

Kuk News : केयूके पीजी तीसरे साल की परीक्षा होगी ऑनलाइन , यह रही गाइडलाइंस - डिंपल धीमान
केयू द्वारा जारी ऑफिशियल डेट शीट के अनुसार पीजी तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस की यूटीडी व इंस्टिट्यूट की परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू होंगी।
डॉ. दीपक राय द्वारा यह जानकारी दी गई है की सभी दिशा निर्देश संबंधित प्राचार्यों व संस्थानों में भेज दिए गए हैं। और पीजी विद्यार्थी किस मोड़ से यह परीक्षा देना चाहते हैं उसके लिए उन्हें 3 दिसम्बर तक उनके पास कॉलेज टीचर द्वारा भेजे गए गूगल फोर्म को भर कर बताना होगा।
जो विद्यार्थी ऑनलाइन एग्जाम देना चाहते हैं उन्हें केयू बार कोड वाली आंसर शीट का इस्तेमाल करना होगा।
जारी किए गए दिया निर्देशों के अनुसार नकल रहित परीक्षा देनी होगी।
और पेपर पूरा होने पर टीचर द्वारा भेजे गए गूगल फॉर्म को भर कर समय पर सबमिट करना होगा।
इसके साथ ही जो विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें संबंधित विभाग में प्रधान पत्र देना होगा।
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now