Kuk News : केयूके पीजी खाली सीटों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू , लास्ट डेट 5 दिसंबर

Kuk News : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) द्वारा पीजी कोर्स की रिक्त सीटों के लिए एडमिशन पोर्टल फिर से खोल दिया है। केयू कुलपति सचदेवा निर्देशानुसार ऑफिशियल वेबसाइट kuk.ac.in पर नोटिस जारी कर दिया है। जिसके अनुसार केयूके पीजी रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से शुरू कर दिया है। जो 5 दिसंबर को बंद हो जाएगा।

बता दें की विद्यार्थी अपने फॉर्म में एडिट भी कर सकते हैं और 5 वीं लिस्ट के लिए अटेंडेंस भी लगा सकते हैं।

ऑनलाईन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले केयूके एडमिशन पोर्टल पर जाएं https://iums.kuk.ac.in/anon_admissionHome.htm
  • रजिस्ट्रेशन टैब का चयन कर , नाम जीमेल और कैप्चा भर कर ओटीपी सबमिट करें।
  • जिसके बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मैसेज पर मिल जाएगा उसके बाद लॉगिन कर
  • दस्तावेजों को अपलोड करके और फीस भर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की फीस 800 रुपए तय की गई है। (एससी/बीसी विकलांग विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए फीस है।)
ऑनलाइन आवेदन के बाद केयू एमए एमएससी आदि पीजी कोर्स की मेरिट लिस्ट 7 दिसंबर को आईयूएमएस पोर्टल पर जारी की जाएगी।

केयू पीजी वेटिंग लिस्ट कब होगी जारी

बहुत से विद्यार्थीयो ने अपना एडमिशन रद्द कर दिया है। जिसके कारण उनकी जगह खाली सीटें रहती है। इसलिए उनके स्थान पर अब उन विद्यार्थियों का नाम आ सकता है जिन विद्यार्थियों ने पहले रजिस्ट्रेशन किया हुआ था। इसके लिए उन्हें पहले 5 दिसंबर तक 100 रुपए फीस भर कर अपनी हाजरी लगानी होगी। जिसके बाद ही उनका नाम वेटिंग लिस्ट या 5 वीं मेरिट लिस्ट में आएगा। जारी नोटिस के अनुसार 3 दिसंबर को वेटिंग लिस्ट जारी होगी।
बता दें की चयनित विद्यार्थी 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक 1500 रुपए अधिक शुल्क के साथ फीस भर सकते हैं।
अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस अवश्य देखें