Haryana HCS Judiciary Exam 2022 : एचपीएससी जूडिकल ब्रांच में 256 पदो पर भर्ती निकली थी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2022 तक चले थे। इस भर्ती के लिए लॉ से ग्रेजुएट डिग्री वालो के अप्लाई ने किया था। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 8 हजार उम्मीदवारों पास हुए थे।
अब इस एचपीएससी भर्ती का एग्जाम 20 से 22 मई को होंगे। जिसके लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) द्वारा Advt. No. 01/2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जिसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
एचपीएससी भर्ती में सैलरी 27 हजार 700 से 44 हजार 770 तक मिलेगी।
HCS (Judiciary)
Actual में पदो की संख्या 239 है।
जिसमे कैटेगरी अनुसार
UR- 156
SC-40
BCA-21
BCB-11
EWS-11
ESM-13
ESP-7
PWD-10
HCS (Judiciary)
Anticipatory में पदो की संख्या 17 है।
UR- 10
SC-4
BCA-1
EWS-2
ESM Gen-1
एचपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- एचपीएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Click Here To Download Admit Card For The Posts Of HCS (Jd. Br.) Main Examination
- लॉगिन कर अपना एचपीएससी मेंस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।