HARYANA CHEERAG SCHEME 2024 : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा चिराग स्कीम के संबंध में नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन फ्री ले सकते हैं। इस स्कीम में कुल 381 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं। जिनमे 24 हजार 987 सीटें खाली हैं। सीटों और स्कूलों की संख्या बढ़ सकती हैं। हरियाणा चिराग स्कीम नोटिस नीचे दिया गया है जिसमे उन सभी स्कूलों की लिस्ट दी गई है। जिसमे आप haryana Cheerag Scheme के तहत एडमिशन मुफ्त ले सकते हैं। Haryana Rte Admission
हरियाणा चिराग योजन कक्षा 3 से 12 तक लागू होगी। अर्थात विद्यार्थी 12 वीं तक इस स्कीम से प्राइवेट स्कूल में फ्री पढ़ सकते हैं। इस स्कीम के लिए केवल वही छात्र योग्य है जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में अपनी पढ़ाई सरकारी विद्यालयों से पास की हो अर्थात प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी इस स्कीम के लिए आवेदन नही कर सकेंगे।छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खण्ड जिसमें वे पढ़ रहे हैं उसी खण्ड के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होगें तथा वे खण्ड में एक से अधिक विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की कक्षानुसार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वैबसाईट पर दर्शाया जाएगा।सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय कक्षानुसार घोषित सीटों की जानकारी अपने विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे।
अभिभावक / छात्र सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में 15 मार्च से 31 मार्च 2024 तक आवेदन करें इस दाखिला अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी / जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित विद्यालयों में विभागीय मनोनीत सदस्य नियुक्त करेंगे।
जिसके लिए वह विद्यालय के नजदीक के खण्ड शिक्षा अधिकारी / सरकारी विद्यालय के किसी प्राचार्य / मुख्याध्यापक / पी.जी.टी. / अध्यापक में से किसी एक को नियुक्त कर सकता है।प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जिन छात्रों के अभिभावकों की आय 1 लाख 80 हजार रूपए एवं इससे कम होगी, उन्हीं छात्रों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा तथा वह आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी।जिस मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय को अभिभावक / छात्र द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा वह विद्यालय अभिभावक / छात्र को पावती ( रसीद ) अवश्य देगा।सफल छात्र का पिछले सरकारी विद्यालय से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) लिया जाना अनिवार्य होगा।
दाखिले के लिए बच्चे की फैमिली आई.डी परिवार पहचान पत्र ( PPP No.) का होना अनिवार्य है।फीस प्रतिपूर्ति राशि के लिए वही मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय पात्र होगें जिन द्वारा फार्म- VI में अपने विद्यालय की फीस राशि पोर्टल पर दर्शायी गई होगी।विद्यालयों द्वारा दाखिल होने वाले छात्रों का डेटा MIS पोर्टल पर दाखिले की तिथि से दो दिन के अन्दर अन्दर ही अपडेट किया जाना अनिवार्य होगा।
विद्यालयों द्वारा दाखिल होने वाले छात्रों की सूचना निदेशक सैकेण्डरी शिक्षा व निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग को दाखिले की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर भेजनी होगी।
Haryana Cheerag Scheme 2024 : हरियाणा चिराग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें
- हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिशियल वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर जाएं।
- Haryana Cheerag Scheme Form 2024 Download कर
- उसका प्रिन्ट आउट निकलवा लें
- और उसमे जरूरी जानकारी भरें।
- फिर स्कूल में जमा करें दें।
Haryana Cheerag Scheme Important Links
Official Website | schooleducationharyana.gov.in |
Form Notice | Download Link |
EDUCATION NEWS | Click Here |