CET HARYANA RESULT : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती के लिए सीईटी परीक्षा शुरू की थी। जिसमे से ग्रुप सी के लिए सीईटी एग्जाम 5 और 6 नवंबर 2022 को आयोजित हुए थे। जिसकी आंसर की 7 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट ओर जीमेल के माध्यम से उमीदवार तक भेज दी गई थी। बता दें की सीईटी हरियाणा ग्रुप सी एग्जाम 2022 के लिए 11 लाख 22 हजार + ने रजिस्ट्रेशन की थी। जिसमे से 7 लाख 73 हजार + ने एग्जाम दिया और उनमें से 3 लाख 57 हजार Qualified हुए। Not Qualified की संख्या 4 लाख 16 हजार + है।
और अब हरियाणा कॉमन एल्जिबिलिट टेस्ट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट यानी CET HARYANA SAMART पोर्टल पर 10 जनवरी को जारी कर दिया है। यह एचएसएससी सीईटी हरियाणा रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन द्वारा नही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किया गया है। जिसमें सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक भी NTA द्वारा Cet Result में जोड़ा गया है
सभी उम्मीदवारों की मांग थी कि जनरल कैटेगरी 50 % और आरक्षित श्रेणी के न्यूनतम 40% अंक के अनुसार सभी कैंडिडेट्स को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाना चाहिए जिसे सीएमओ द्वारा साफ मना कर कहा की 4 गुणा उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। वैसे यह केस हाई कोर्ट में भी है जिसका फैसला आना अभी बाकी है।
CET HARYANA RESULT IMPORTANT DATES
हरियाणा सीईटी के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी 2021 को शुरू हुए थे जो 10 जुलाई 2022 तक चले थे।
जिसके बाद ग्रुप सी के लिए एग्जाम 5 और 6 नवंबर को हुए थे। ग्रुप सी भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 2 नवंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए थे। जिसमे दिए गए नियमों के अनुसार लाखो उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
Hssc CET RESULT DATE 10 जनवरी 2023
CET हरियाणा Varification/withdrwal के लिए लिंक 2 फरवरी से 15 मार्च तक ओपन रहेगा।
Cet Haryana Result में पास होने के बाद लगभग 40 हजार ग्रुप सी के रिक्त पदो पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा। पदो की संख्या घट और बढ़ भी सकती है ऑफिशियल नोटिस का इंतजार है।
HOW TO DOWNLOAD CET HARYANA RESULT
- सबसे पहले HSSC OR CET SAMARTH HARYANA PORTAL पर जाएं।
- उसके बाद LOGIN OPTION पर जाएं और LOGIN करें। जिसके लिए आपको REGISTRATION NUMBER , DATE OF BIRTH व Captcha भरना होगा।
- लॉगिन करने बाद आपको Cet Haryana Score Card का ऑप्शन मिलेगा।
- जिस पर क्लिक करते ही Cet Haryana Result pdf डाउनलोड हो जाएगी।
- सीईटी हरियाणा रिजल्ट पीडीएफ में आपको Marks और ये दिखेगा की आप Qualified ओर Not Qualified लिखा मिलेगा।
- अगर इनके अलावा कुछ और है जैसे Provisional तो वह आपका डाटा फैमिली आईडी से मैच ना होने के कारण आया है।
- जिसे ठीक करने के लिए रिपोर्ट करनी होगी लिंक जल्द जारी होगा।
CET HARYANA RESULT (सीईटी हरियाणा रिजल्ट) IMPORTANT LINKS
CET HARYANA PORTAL | onetimeregn.haryana.gov.in |
HSSC WEBSITE | 139.59.72.109/#reloaded |
Cet Haryana Group C Vacancy | News Download Link |
CET ANSWER KEY NOTICE | DOWNLOAD LINK |
CET HARYANA RESULT LINK | Click Here |
CET HARYANA Correction LINK | Click Here |
Cet Haryana New Notice | Format of No-Job certificate / Notice for verification of family income |
TELEGRAM GROUP | JOIN LINK |
Haryana.. MEIN…45…age..ki… Naukri….. graduation…. B c.A
Haryana.. MEIN…45…age..ki… Naukri….. graduation…. B
c.A…hun..chahe..to..peon..ki.
.naukri..kyo..na
.hoo…aapki.. Meha r.. Bani..
HOGI..aapka..mehan tana..
milegaa…jarur… Vishwa s..kare….
Koi..peon..clerk..ki..
Naukri..age ..44..==BC.A.
………………….
graduate..hun….
pakka..kaam..karwa..di..
jo..bhi..ban..padega..
woh..karne..ki .koshish..
karungaa… Mehar Bani.. HOGI…..
Haryana.mein 20 age navkri graduation…… 12the
CET
ग्रुप 1 (सिविल इंजीनियरिंग पद ) के कुल पद 554, एग्जाम का लेवल- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग सहायक प्रबंधक के 2, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 548, सेक्शनल अफसर के 2 पद ।
ग्रुप 2 (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) के कुल पद 443, एग्जाम का लेवल डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सहायक प्रोजेक्ट अफसर के 10, ग्रिड सबस्टेशन ऑपरेटर के 46, जेई (इलेक्ट्रिकल) के 385, नेटवर्क सहायक का एक, प्लांट ऑपरेटर का एक पद ।
ग्रुप 3 ( मेकैनिकल इंजीनियरिंग) के कुल पद 72, एग्जाम का लेवल – डिप्लोमा इन मेकैनिकल इंजीनियरिंग इक्वीपमेंट रिपेयर का एक, फोरमैन के 2, जेई (मेकैनिकल) के 37, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, तकनीकी सहायक के 5, प्लांट ऑपरेटर का एक, राइस मिल मैनेजर कि 2 पद ।
ग्रुप 4 (कंप्यूटर टेक्नीशियन) के कुल 12 पद, एग्जाम का लेवल – 3 वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कंप्यूटर तकनीशियन के 10, कंप्यूटर प्रोग्रामर के दो पद ।
ग्रुप 5 ( आर्किटेक्चरल सहायक, ड्राफ्टसमैन सिविल) के कुल 17 पद, एग्जाम का लेवल – 3 वर्षीय डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल एसिसटेंटशिप आर्किटेक्चरल एसिसटेंट के 7, जूनियर ड्राफ्टसमैन के 8, सीनियर ड्राफ्टसमैन के दो पद ।
ग्रुप 6 (अकाउंट्स पोस्ट ग्रेजुएट लेवल) के कुल 95 पद, एग्जाम का लेवल – एम कॉम अकाउंटेंट के 2, अकाउंट्स एसिसटेंट के 6, डिविजनल / रेवेन्यू अकाउंटेंट के 87 पद ।
ग्रुप 7 (सीड सर्टिफिकेशन अफसर) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल एम. एससी सीड टेक्नोलॉजी सीड सर्टिफिकेशन अफसर के 33 पद।
ग्रुप 8 ( एनालिस्ट / केमिस्ट) के कुल 26 पद, एग्जाम का लेवल एम. एससी केमिस्ट्री/बायो केमिस्ट्री एनालिस्ट के 3, केमिस्ट के 16, जूनियर साइंटिफिक अफसर के 2, सीनियर एनालिटिकल एसिसटेंट के 2, सीनियर साइंटिफिक एसिसटेंट के 3 पद।
ग्रुप 9 (लॉ ग्रेजुएट) के कुल 41 पद, एग्जाम का लेवल ग्रेजुएट जमा एलएलबी एसिसटेंट लॉ अफसर के 5, एस्टेट मैनेजर के 8, एग्जीक्यूटिव अफसर के 2, लीगल एसिसटेंट के 26 पद ।
ग्रुप 10 ( स्टेटिकल – पोस्ट ग्रेजुएट लेवल) के कुल 52 पद, एग्जाम का लेवल – एमए इकोनॉमिक्स एसिसटेंट रिसर्च अफसर के 23, स्टेटिकल सहायक के 28, स्टेटिकल इनवेस्टिगेटर का एक पद ।
ग्रुप 11 ( डाइटीशियन) के कुल 26 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी होम साइंस जमा डिप्लोमा इन डाइटिक्स डाइटीशियन के 26 पद । के
ग्रुप 12 ( स्टेशन फायर अफसर) कुल 8 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी (पीसीबी) जमा डिप्लोमा इन फायर फायर स्टेशन अफसर के 8 पद ।
ग्रुप 13 (सहायक सूचना, जनसंपर्क अधिकारी) के कुल 13 पद, एग्जाम का लेवल) ग्रेजुएट जमा डिप्लोमा इन जर्नलिज्म यामास कम्युनिकेशन सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी के 13 पद।
ग्रुप 14 ( इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी) के कुल 16 पद, एग्जाम का लेवल बीएससी (पीसीबी) जमा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी से ट्रेनिंग कोर्स इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी के 16 पद ।
ग्रुप 15 ( फॉर्मासिस्ट ) के कुल 170 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के साथ 10वीं जमा डिप्लोमा इन फॉर्मेसी फॉर्मासिस्ट के 170 पद ।
ग्रुप 16 (स्टाफ नर्स) के कुल 756 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जीएनएम स्टाफ नर्स के 756 पद ।
ग्रुप 17 (स्पोर्ट्स कोच) के कुल 225 पद, एग्जाम का लेवल ग्रेजुएट जमा स्पोट्र्स नोलेज जूनियर कोच एथलेटिक्स के 15, जूनियर कोच बैडमिंटन के 10, जूनियर कोच बास्केट बॉल के 10, जूनियर कोच बॉक्सिंग के 10, जूनियर कोच फुटबाल के 10, जूनियर कोच जिम्नास्टिक के 10, जूनियर कोच हैंडबाल के 10, जूनियर कोच हॉकी 25, जूनियर कोच जुडो के 10, जूनियर कोच कबड्डी के 50, जूनियर कोच खो खो के 10, जूनियर कोच शूटिंग के 9, जूयिनर कोच वॉलीबाल के 16, जूनियर कोच रेसलिंग के 20, जूनियर कोच योगा के 10 पद ।
ग्रुप 18 (लाइब्रेरियन) के कुल 166 पद, एग्जाम का लेवल – ग्रेजुएट जमा डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस जूनियर लाइब्रेरियन के 65, लाइब्रेरियन के 2, सीनियर लाइब्रेरियन के 88, लाइब्रेरी एसिस्टेंट क्के 11 पद ।
ग्रुप 19 (स्टेनोग्राफर ग्रेजुएट लेवल ) के कुल 309 पद, एग्जाम का लेवल ग्रेजुएट एंड स्टेनोग्राफी – जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 192, स्टेनो टाइपिस्ट के 44, स्टेनोग्राफर जीआर 2 के 70, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 3 पद ।
ग्रुप 20 (वर्क सुपरवाइजर) के कुल 123 पद, एग्जाम का लेवल- 10वीं जमा बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट वर्क सुपरवाइजर के 123 पद।
ग्रुप 21 (अकाउंट्स ग्रेजुएट लेवल ) के कुल 934 पद, एग्जाम का लेवल – बी कॉम अकाउंटेंट के 68, अकाउंट्स एसिसटेंट के 20, अकाउंट्स क्लर्क के 84, ऑडिटर के 233, इंस्पेक्टर के 35, जूनियर अकाउंटेंट के 9, जूनियर ऑडिटर के 99, लोअर डिविजनल क्लर्क के 333, सीनियर ऑडिटर के 36, स्टोर कीपर के 17 पद ।
ग्रुप 22 (एएलएम / शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रिशियन) के कुल 5223 पद, एग्जाम का लेवल- 10वीं जमा इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन ट्रेड में दो साल का आईटीआई कोर्स एसिसटेंट लाइनमैन के 4252, इलेक्ट्रिशियन के 209, शिफ्ट अटेंडेंट के 762 पद ।
ग्रुप 23 (वीएलडीए) के कुल 632 – 10वीं जमा पद, एग्जाम का लेवल वीएलडीए में दो साल का डिप्लोमा । वेटरीनरी लाइवस्टॉक डेवलपमेंट एसिसटेंट (वीएलडीए) के 632 पद ।
ग्रुप 24 (कृषि से संबंधित ) के कुल 188 पद, एग्जाम का लेवल – बीएलसी एग्रीकल्चर एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर के 6, सहायक प्रबंधक (क्वालिटी कंट्रोल) 8, जूनियर इंजीनियर (हॉर्टीकल्चर) के 7, जूनियर टेक्नीकल एसिसटेंट के 75, फोरेस्ट रेंजर के 78, टेक्नीकल एसिसटेंट के 10, सहायक प्रबंधक (हॉर्टीकल्चर) के 4 पद ।
ग्रुप 25 (साइंटिफिक एसिसटेंट्स) के कुल 69 पद, एग्जाम का लेवल – बीएससी (पीसीबी) जूनियर साइंटिफिक एसिसटेंट के 13, लैब एसिसटेंट के 49, रिसर्च एसिसटेंट के 5, सीनियर साइंटिफिक के 2 पद ।
ग्रुप 26 (ड्राफ्टसमैन सिविल) के कुल 381 पद, एग्जाम का लेवल – ड्राफ्टसमैन सिविल में आईटीआई डिप्लोमा एसिसटेंट ड्राफ्टसमैन (सिविल) के 251, ड्राफ्टसमैन (सिविल) के 83, जूनियर ड्राफ्टसमैन के 3, ट्रेसर के 44 पद ।
ग्रुप 27 ( स्टेटिकल पद- ग्रेजुएट लेवल) के कुल 136 पद, एग्जाम का लेवल – इकोनॉमिक्स के साथ बीए एसिसटेंट रिसर्च अफसर के 4, टेक्नीकल एसिसटेंट के 33, इनवेस्टिगेटर का एक जूनियर फील्ड इनवेस्टिगेटर के 38, स्टेटिकल एसिसटेंट के 60 पद ।
ग्रुप 28 ( स्टेनोग्राफर 10+2 लेवल) के कुल 1091 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 और स्टेनोग्राफी जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 57, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 32, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के 35, स्टेनो टाइपस्टि के 587, स्टेनो टाइपिस्ट (दोनों भाषा) के 105, स्टेनो टाइपिस्ट (इंग्लिश) के 71, स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) के 204 पद ।
ग्रुप 29 (मेकैनिक) के कुल 1125 पद, एग्जाम का लेवल डीजल मेकैनिक / मेकैनिक/प्रेस मेकैनिक) में आईटीआई डिप्लोमा आटो डीजल मेकैनिक के 39, जूनियर मेकैनिक के 17, मेकैनिक का एक, प्रेस मेकैनिक के 2, वाटर पंप ऑपरेटर ग्रेड-2 के 669, ऑपरेटर कम मेकैनिक के 57, सिंचाई विभाग में ऑपरेटर के 340 पद ।
ग्रुप 30 (फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर) के कुल 2063 पद, एग्जाम का लेवल 10 जमा दो के साथ पायर फाइटिंग का बेसिक ट्रेनिंग कोर्स पद । फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर के 2063
ग्रुप 31 (फिटर) के कुल 293 पद, एग्जाम का लेवल- फिटर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा फिटर के 2, पाइप फिटर ग्रेड-2 के 276, टेक्नीकल एसिसटेंट के 14, टेक्नीशियन का एक पद ।
ग्रुप 32 (मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर ) के () कुल 339 पद, एग्जाम का लेवल – एमपीएचडब्ल्यू कोर्स एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल) के 339 पद ।
ग्रुप 33 (ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल) के कुल 6 पद, एग्जाम का लेवल – ड्राफ्टसमैन इलेक्ट्रिकल में आईटीआई डिप्लोमा एसिसटेंट ड्राफ्टसमैन (इलेक्ट्रिकल) के 6 पद ।
ग्रुप 34 (ड्राफ्टसमैन मेकैनिकल ) के कुल 4 पद, एग्जाम का लेवल – ड्राफ्टसमैन मेकैनिकल में आईटीआई डिप्लोमा एसिसटेंट ड्राफ्टसमैन (मेकैनिकल) के 4 पद ।
ग्रुप 35 (सब फायर अफसर) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल – ग्रेजुएट जमा सब फायर अफसर कोर्स सब फायर अफसर के 33 पद।
ग्रुप 36 (लेबोरेट्री टेक्नीशियन वेटरनरी) के कुल 28 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 साइंस के साथ और दो साल का डीवीएल लेबोरेट्री टेक्नीशियन के 28 पद ।
ग्रुप 37 (सेनिटरी इंस्पेक्टर) के कुल 50 पद, एग्जाम का लेवल 10वीं जमा सेनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स – सेनिटरी इंस्पेक्टर के 50 पद
ग्रुप 38 (वेल्डर) के कुल 4 पद्, एग्जाम का लेवल वेल्डर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा वेल्डर के 4 पद। –
ग्रुप 39 (आर्टीफिसियर) के कुल 14 पद, एग्जाम का लेवल – आटीफिसियर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा आटीफिसियर के 14 पद ।
ग्रुप 40 (टर्नर) के कुल 5 पद, एग्जाम का लेवल – टर्नर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा टर्नर के 5 पद ।
ग्रुप 41 (मैसन) के कुल 20 पद, एग्जाम का लेवल : 10वीं और मैसन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट मैसन के 20 पद
ग्रुप 42 ( प्लंबर) के कुल 39 पद, एग्जाम का लेवल – 10वीं और प्लंबल ट्रेड में आईटीआई – प्लंबर के 3, प्लंबर ग्रेड-2 के 36 पद ।
ग्रुप 43 (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) के कुल 5 पद, एग्जाम का लेवल प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा एसिसटेंट सेक्शन होल्डर का एक, कंप्यूटर के 2, लेआउट आर्टिस्ट कम पेस्टर का एक, सेक्शन होल्डर का एक पद ।
ग्रुप 44 (डिस्पेंसर) के कुल 143 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के सात 10वीं जमा रेडियोग्राफी में डिप्लोमा रेडियोग्राफर / अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के 63 पद, एक्सरे टेक्नीशियन के 2 पद ।
ग्रुप 46 (10+2 स्तर की कृषि संबंधित) के कुल 40 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 और एग्रीकल्चर में एक साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर के 29, एग्रीकल्चर सब इंस्पेक्टर के 8, फील्ड एसिसटेंट के 3 पद ।
ग्रुप 47 ( डेंटल हाइजिनिस्ट) के कुल 12 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के साथ 10वीं और डेंटल हाइजीन में कोर्स डेंटल हाइजिनिस्ट के 12 पद ।
ग्रुप 48 (ऑप्थलमिक एसिसटेंट) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 (मेडिकल) और ऑप्थलमिक एसिसटेंट डिप्लोमा ऑप्थलमिक एसिसटेंट के 33 पद।
ग्रुप 49 ( ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट) के कुल 81 पद, एग्जाम का लेवल : साइंस के साथ 10वीं और ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट के 81 पद ।
ग्रुप 50 (लैब एसिसटेंट / डिप्टी रेंजर ) के कुल 50 पद, एग्जाम का लेवल : फिजिक्स एंड केमिस्ट्री के साथ हायर सेकंडरी डिप्टी रेंजर के 8, लैब एसिसटेंट के 8, लेबोरेट्री टेक्नीशियन के 34 पद ।
ग्रुप 51 ( इंडियन कुक) के कुल 6 पद, एग्जाम का लेवल 10वीं और कैटरिंग इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा इंडियन कुक के 6 पद।
ग्रुप 52 (कॉमन ग्रेजुएट लेवल ) के कुल 3267 पद, एग्जाम का लेवल – हायर सेकंडरी एसिसटेंट के 18, एसिसटेंट आर्काइविस्ट 6, एसिसटेंट फूड एंड सप्लाइज अफसर के 26, एसिसटेंट लाइब्रेरियन का एक, एसिसटेंट सुपरिटेंडेंट जेल के 19, ऑडिटर के 34, कैनाल पटवारी के 1100, कंपनी कमांडर के 9, डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक, एक्साइज इंस्पेक्टर के 7, फीचर राइटर का एक, ग्राम सचिव के 852, हिंदी ट्रांसलेटर के 3, फूड सप्लाइज इंस्पेक्टर के 26, इनवेस्टिगेटर के 25, एसिसटेंट के 5, लेबर इंस्पेक्टर के 4, पटवारी के 403, पीसीएटी लेजर प्रिंटर ऑपरेटर का एक, प्लाटून कमांडर के 15, प्रूफ डर का एक, प्रूफ रीडर (इंग्लिश) का एक, प्रूफ रीडर (हिंदी) का एक, प्रूफ रीडर (पंजाबी) का एक, प्रूफ रीडर (उर्दू) का एक, रीडर का एक, नगर पालिका सचिव के 14, नगर परिषद सचिव के 8, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अफसर (एससईपीओ) के 9, सोशल वर्कर के 33, स्टोर कीपर के 20, सब डिविजनल क्लर्क के 48, सुपरवाइजर (हॉस्पैिटिलिटी) के 5, सुपरवाइजर (फीमेल) ग्रेजुएट के 216, टैक्सेशन इंस्पेक्टर के 100, तहसील वेलफयर अफसर के 23, टूरिस्ट अफसर का एक, अपर डिविजनल क्लर्क के 109, जिलेदार के 41, एक्जीक्यूटिव एसिसटेंट के 2, गोदाम कीपर के 70 और जूनियर प्रोग्रामर के 6 पद।
ग्रुप 53 ( कॉमन हायर सेकंडरी लेवल) के कुल 3317 पद, एग्जाम का लेवल – हायर सेकंडरी ऑर्मर का एक, एसिसटेंट (वॉलीबाल ) के 4, एसिसटेंट मैनेजर (वॉलीबाल ) का एक, क्लर्क के 2770, काउंटर क्लर्क (कूपन क्लर्क, स्टोर कीपर एंड कैशियर) के 28, फॉरेस्टर के 65, स्टोर क्लर्क के 6, सब इंस्पेक्टर जनरल के 433, तबला प्लेयर के 2, टाइपिस्ट (हिंदी) के 2, बुक बाइंडर के 2, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 3 पद।
ग्रुप 54 ( पुलिस सिपाही) के कुल 6000 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 पुरुष सिपाही के 5000, महिला सिपाही के 1000 पद