Whatsapp New Privacy में नया अपडेट 8 फ़रवरी 2021 से क्या होगा नया व्हाट्सएप में तो पूरा पढ़ें
Whatsapp News – जब से फेसबुक ने व्हाट्सएप खरीदा है तब से फेसबुक (facebook) Whatsapp में नए नए फीचर और अपडेट लाता रहता है. जो व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए ही फेसबुक ( facebook ) व्हाट्सएप नए अपडेट लाता रहता है. जो व्हाट्सएप यूजर द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं.नए सभी Whatsapp Messenger features सभी यूजर के लिए आसानी से समझे व इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऐसे ही फेसबुक ( facebook ) अब whatsapp new policy update करने जा रही है.
Whatsapp News Update 2021: फेसबुक (Facebook) अब फिर व्हाट्सएप में नया अपडेट लाएगी. जिसमे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp Messenger) ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए है. जिसके बारे में व्हाट्सएप ब्लॉग द्वारा भारत यूजर्स को अपने नए अपडेट की जानकारी साझा कर रहा है.
Whatsapp Latest Version 2.21.1.2
whatsapp new policy update :- whatsapp के नए संस्करण जो 8 फरवरी से शुरू होगा जिसमें व्हाट्सएप उपयोगकर्ता के सामने एक मैसेज आएगा. जिसमे आपके सामने व्हाट्सएप की नई टर्म्स एंड प्राइवेसी पोलसी को Accept करने के लिए कहा जाएगा. जिसे आप Alow या Skip कर सकते हैं. आपको बता दें कि Whatsapp की नई Privacy Policy आप कुछ समय के लिए Skip कर सकते हैं. लेकिन अगर आप व्हाट्सप्प नई पालिसी अपडेट को Accept नहीं करते तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए आप सभी Whatsapp Messenger की टर्म्स ऑफ सर्विस (Terms of Services And Privacy Policy) को मान लें.जो व्हाट्सएप उपयोग करने वालो के हि हित में है.
अगर आप व्हाट्सएप की नई टर्म्स ऑफ सर्विस (Terms of Services And Privacy Policy) को नहीं Alow करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो सकता है. फिलहाल तो व्हाट्सप्प नई पालिसी अपडेट में Alow के साथ Not Now का ऑप्शन आ रहा है. जिसके कारण whatsapp user कुछ समय के लिए व्हाट्सप्प नई पालिसी अपडेट को स्कीप कर सकता है. लेकिन बाद में नोट नाउ का ऑप्शन भी हटा दिया जाएगा फेसबुक ( facebook ) द्वारा.जिसकी बाद सभी व्हाट्सएप यूजर को फेसबुक ( facebook ) के मालिकाना हक में व्हाट्सप्प नई पालिसी अपडेट की गई है उसको एक्सेप्ट करना ही पड़ेगा, अगर नहीं करते तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
Whatsapp के नए संस्करण में फेसबुक अपने मालिकाना हक़ से Instagram को भी Whatsapp Messenger से डायरेक्ट अटैच कर सकती है. पहले तो व्हाट्सप्प की पॉलिसी सेटिंग्स में देखा जा सकता है की व्हाट्सएप से फेसबुक मे सभी व्हाट्सएप यूजर WhatsApp से डायरेक्टफेसबुक ( facebook ) पर शेयर कर सकते हैं. अब व्हाट्सप्प नई पालिसी अपडेट में एक और फीचर देखने को मिलेगा,जिसमे व्हाट्सएप से सभी व्हाट्सएप यूजर इंस्टाग्राम ( instagram) पर भी शेयर कर सकते हैं जैसे फेसबुक ( facebook ) पर अपना स्टेटस आदि शेयर करते हैं.
यह भी पढ़ें :- व्हाट्सएप में पेमेंट हिस्ट्री कैसे चैक करें ?