WhatsApp Messenger |
Content Disclaimer
* फेसबुक (फेसबुक) करेगा व्हाट्सएप बिज़नेस (व्हाट्सएप बिजनेस) में नए बदलाव
* व्हाट्सएप बिज़नेस (व्हाट्सएप बिजनेस) अब होगा प्रीमियम संस्करण *
* व्हाटसएप बिज़नेस (व्हाट्सएप बिज़नेस) पर ईमेल और चाहते हैं *
* व्हाटसएप ( Whatsapp) में Payment Method कैसे एड करें.
* व्हाटसएप ( Whatsapp) में Payment History कैसे चैक करें.
व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business)
Whatsapp का business Version ऑनलाइन व्यवसाय बढाने के लिए त्यार किया गया है । व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) में आप अपने Business की profile बना कर अपने Business की जानकारी भर कर अपने ग्राहकों के साथ साझा कर सकते हैं।
फेसबुक(Facebook) ने व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) को अब Premium Version बनाने का निर्णय लिया है। जिसके ले आपको एक राशि का भुगतान करना पड़ेगा। जिसके चलते आपके Business में चार चांद लग जाएंगे।
उसके बाद ही आप व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) के कुछ खास फीचर चला पाएंगे।
फेसबुक (Facebook) व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) के नए अपडेट में समान खरीदने और बेचने का मोका देगा। जिसके चलते व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) में ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा। और बेचने वालो को भी आसानी होगी
फेसबुक (Facebook) अगले महीने से स्टार्ट कर सकता है व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) में ये फीचर। जिसके तहत ग्राहक जिन वस्तुओं को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं उनको अपनी Cart लिस्ट में रख सकते हैं।
फेसबुक (Facebook) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है की व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) होल्डर Chat Screen से ही खरीदारी कर सकते है।
कंपनी ने कहा है कि वे खरीदारी की सुविधा को आसान बनाना चाहते हैं,जिसके तहत वे निरंतर प्रयास करते रहेंगे। व्हाटसएप बिज़नेस (Whatsapp business) के इस फीचर से आप अपने आस पास के छोटे इलाके से लेकर दुनिया के हर कोने से खरीदारी कर पाएंगे।
Instagram Lite Download Link
भारत में आ गया Whatsapp पर Payment का बटन
???? पहले व्हाट्सप्प को अपडेट करें. अगर कर रखा है तो इंजॉय करें.
Whatsapp Latest Update |
???? Whatsapp में जाकर उस चैट पर जाएं.जिस के साथ आप पेमेंट मेथड (Payment Method) share करना चाहते हैं.
????चैट में जाने के बाद शेयर वाले ???? ऑप्शन पर क्लीक करें.
???? अब आप पेमेंट (Payment ) का ऑप्शन देख सकते हैं.
????जिसके बाद अपने whatsapp में किसी भी पेमेंट मेथड (Payment Method) से Payment Share कर सकते हैं.
???? Whatsapp में पेमेंट मेथड (Payment Method) को एड करने के लिए आपको व्हाट्सएप के ऊपर दिए गए Settings वाले ⚙️ ऑप्शन पर क्लीक करना होगा.
???? जिसके बाद आप पेमेंट मेथड (Payment Method) एड करने का ऑप्शन (Option) देख सकते हैं.
Whatsapp (व्हाट्सएप) में फेसबुक (Facebook) अब से हेल्थ इंसोरेंस देने के लिए प्लान कर रहा है. जिसमे फेसबुक (Facebook) ने अपने स्वामित्व Whatsapp (व्हाट्सएप) के लिए चार बैंक ???? के साथ साझा किया है.
Whatsapp (व्हाट्सएप) में पेमेंट हिस्ट्री (Payment History) कैसे चैक करें.
???? Whatsapp (व्हाट्सएप) में पेमेंट करने के बाद पेमेंट हिस्ट्री (Payment History) चैक करने के लिए Whatsapp (व्हाट्सएप) के साइड में ऊपर सेटिंग्स ⚙️ वाले ऑप्शन (Option) पर क्लीक (Click) करें
व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाने के बाद आपके सामने पेमेंट भुगतान करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें।
Whatsappp Payment Method |
???? पेमेंट (Payment) के ऑप्शन (Option) पर टैप करने के बाद आपके सामने पेमेंट हिस्ट्री (Payment History) देख सकते हैं.
???? यदि आपको कोई भी प्रकार की प्रोब्लम होती है तो उसके लिए व्हाटसएप ने पेमेंट मैथड के नीचे हेल्प का ऑप्शन दिया गया है।
महत्वपर्ण
1). Whatsapp में पूरा Message को कॉपी न करके मैसेज का कोई हिस्सा कैसे कॉपी करें?
Step By Step – सबसे पहले व्हाट्सएप का नया वर्जन आपके मोबाइल में होना चाहिए.
क्युकी व्हाटसएप के नए वर्जन में ही कॉपी सलेक्शन (Copy Selection) का ऑप्शन आया है. जिसके इस्तेमाल से आप Whatsaap पर आए मैसेज को सिलेक्ट करके उसका कोई से भी हिसा कॉपी कर सकते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं Whatsaap पर मैसेज एक साथ पूरा ही कॉपी हो जाता है. पर अब Whatsaap के नए अपडेट में आप Whatsaap Message का कोई भी पार्ट सिलेक्ट करके कॉपी कर सकते हैं.
उसके लिए आपको पहले मैसेज को सिलेक्ट करना होगा.
व्हाट्सएप मैसेज को सिलेक्ट करने के बाद आपको व्हाट्सएप के कॉलिंग प्शनते ऑप्शन के पक्ष में दिए गए 3 DWs पर क्लीक करना होगा।
3 डॉट्स पर क्लीक करने के बाद आप कॉपी सिलेक्शन (कॉपी चयन) का ऑप्शन देख सकते हैं।
Copy Selection WhatsApp Messenger |
कॉपी सिलेक्शन (कॉपी चयन) पर क्लीक करने के बाद आप के पास उस संदेश को सिलेक्ट करने के लिए सामने पेश किया जाएगा जिसे आपने कॉपी करने के लिए कॉपी सिलेक्शन (कॉपी चयन) से पहले सिलेक्ट किया था।
ये सब करने के बाद आप व्हाट्सएप मैसेज को पूरा कॉपी ना करके कॉपी सिलेक्शन से उस मैसेज का कोई भी हिस्सा कॉपी कर सकते हैं।
२) व्हाट्सएप में नए मैसेज आते हैं, किसी अज्ञात नंबर से तो आप उसके लिए गोपनीयता डाल सकते हैं। जिसके इस्तेमाल से आप अनजान मैसेजेस के नोटिफिकेशन आने वाले बंद हो जाएंगे।
Whatsapp Archive Settings |
उसके लिए आप संग्रह विकल्प में जाकर आपको ऑप्शन अलो कर सकते हैं।
जहां से कोई भी अज्ञात संदेश जाएगा तब उसका कोई भी नोटिफिकेशन शो नहीं होगा। और वह संदेश जाएगा। वर्तमान के लिए ये नीलापन बीटा संस्करण में देखने को मिल रहा है
3. व्हाट्सएप के नए अपडेट एक और खास बात सामने आई है। जब कोई पर ग्रुप व पर्सनल मैसेज करते हैं और उस मैसेज का कोई जवाब आपके किए गए संदेश को सिलेक्ट बाय करता है तो व्हाट्सएप ग्रुप या उस पर्सनल चैट के सामने @ का निशान आता है। जिससे ये पता चलता है कि आपके मैसेज का किसी ने रिप्लाई किया है। जिसे मेंशन बैच (mention badge) के नाम से जाना जाता है।
4. व्हाट्सएप के नए संस्करण में खोज करने के तरीके भी बदल गए हैं। जिससे व्हाट्सएप मैसेज या फाइल को सर्च करने में कोई परेशानी नहीं आती।
Whatsapp Search Bar |