Hssc Cat No 18 Exam Date : एचएसएससी सब इंस्पेक्टर जनरल कोऑपरेटिव सोसाइटी परीक्षा तिथि

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Hssc News : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा सब इंस्पेक्टर जनरल कोऑपरेटिव सोसाइटी के कुल 433 पदों को भरने के लिए आवेदन 31 जुलाई से 16 सितंबर 2021 तक वेबसाइट http://recruitment-portal.in/adv152019.html पर किए थे।

jobs form 10
HSSC ESP Quota Recruitment

सब इंस्पेक्टर जनरल के लिए अभी एग्जाम डेट घोषित नहीं की है। (Sub-Inspector General (Cat. No.18) Exam Date ) जल्द ही एचएसएससी द्वारा कैट नंबर 18 एग्जाम शेड्यूल जारी किया जा सकता है।

एचएसएससी सब इंस्पेक्टर की सैलरी (FPL 2 ) 25 हजार से 81 हजार 100 रुपए तक है।

इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार 90 नंबर परीक्षा के और 10 नंबर डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के होंगे।

एसआई कॉपरेटिव परीक्षा में 90 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। जिसमे जनरल अवेयरनेस , रीजनिंग , मैथ्स , साइंस, कंप्यूटर,
इंग्लिश, हिंदी और संबंधित या प्रासंगिक विषय के लिए 75% वेटेज और हरियाणा इतिहास, साहित्य , संस्कृति , भूगोल , नागरिक करंट अफेयर्स , पर्यावरण आदि के लिए 25% वेटेज
उम्मीदवार को इस परीक्षा में सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के 10 अंक दिए जाएंगे।

एचएसएससी सब इंस्पेक्टर जनरल कॉपरेटिव कैट नंबर 18 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (अभी जारी नही हुए हैं)

http://www.recruitment-portal.in/HSSC_oh/INDEXPAGEOTA291220.ASPX

इस लिंक पर जाकर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भर कर एसआई कॉपरेटिव के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now