एसएससी वैकेंसी रद्द , एसएससी जीडी की नही बढ़ेगी अंतिम तिथि – डिंपल धीमान

Join and Get Faster Updates

Career News : कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) ने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है जो फेज-7 2019 प्रूफ रीडर ( कैटेगरी संख्या CR10719 ) सेलेक्शन वैकेंसी रद्द कर दी है। प्रशासनिक कारणों से यह भर्ती मंत्रालय द्वारा रद्द की गई है।

status me status IMG 20210824 WA0010
SSC GD Constable 2021 : एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जार कर कहा, अब कांस्टेबल जीडी भर्ती की अंतिम तिथि नही बढ़ेगी, जो भी योग उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 31 अगस्त रात 11.30 बजे से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Apply Here
बता दें की एसएससी जीडी में महिला व एससी एसटी उम्मीदवारों को फीस के लिए छूट गई। अन्य उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना पड़ेगा।
एसएससी जीडी में एग्जाम पैटर्न, लेवल और सिलेबस 10 वीं बेस पर आधारित होगा। पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमे 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछें जाएंगे। जो 90 मिनट में पूरी करनी होगी।
उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी , जिसमे पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलो मीटर की दौड़ लगानी होगी। और साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी। इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ और साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।