PayPal Privacy Policy : पेपाल प्राइवेसी पॉलिसी नही मानने पर करना होगा अकाउंट बंद

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Tech News : पेपाल जो एक अमेरिकन कंपनी है , उसने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए हैं । जिसमे भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमे paypal ने साफ कहा है कि जो पेपाल की प्राइवेसी पॉलिसी नहीं मानेगा, तो उसे अपना अकाउंट 31 मई 2021 के बाद डिलीट करना पड़ेगा।

व्हाट्सएप जैसे ही पेपाल कंपनी ने भी भारतीय यूजर के लिए अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए हैं। जिसे 31 मई तक स्वीकार करना होगा।

जिसके लिए पेपाल ने जीमेल के माध्यम से सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं को सूचित किया है। जिसमे लिख रखा है की हम अपने लीगल एग्रीमेंट में बदलाव कर रहें हैं। जिसे आप पढ़ कर स्वीकार व अस्वीकार कर सकते हैं।
Paypal ने सभी यूजर को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार और अस्वीकार करने के लिए 31 मई तक का टाइम दिया है। जिसे अपनी इच्छा अनुसार प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ कर निर्णय ले सकते हैं।

पेपाल कोनसा व्यक्तिगत डेटा एकत्र करती हैं

Paypal पर्सनल डाटा ऐप में लॉगिन करने पर एकत्र करती है, जिससे धोखधड़ी से बचा जा सके और आपके अलग अलग खातों को एक साथ जोडा का सकें। जिसमे नाम , पता , जीमेल , आईपी एड्रेस , स्थान आदि को अपने पास एकत्र करती है, जिससे यूजर पेपाल सेवाओं का लाभ उठा सके। जिसे किसी अन्य के साथ साझा नहीं किया जाता है।

पेपाल भुगतान करने के कितनी फीस लेता है।

पेपाल पेमेंट ट्रांसफर करने पर अलग अलग तरीके से फीस लेता है। जैसे कोमर्शियल पेमेंट फीस (Commercial Payments Fee) , एडिशनल फीस (Additional Fees) , करंसी कनवर्जन फीस Currency Conversion Processing Fee, डिस्प्यूट फीस (Dispute Fee) और माइक्रोपेमेंट फीस (Micropayments Fee).
जिसके लिए paypal 4.4% + Fixed Fee लेता है। और फिक्स्ड फीस करेंसी के अनुसार अलग अलग है। भारत की कमर्शियल फिक्स्ड फीस 3 रुपए है।
सभी PayPal User तक जानकारी शेयर जरूर करें।
(टेक न्यूज और गूगल न्यूज टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Dimple Dhiman सर्च करें।)
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now