Indian app : मेड इन इंडिया ऑडियो बेस्ड चैट ऐप , क्लब हाउस को देगा टक्कर – डिंपल धीमान

Join and Get Faster Updates

Tech News : मेड इन इंडिया ऑडियो बेस्ड चैट ऐप लॉन्च हो चुका है, जिसके लांच होने के पहले हफ्ते में ही 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड पार हो गए हैं। जिसे देख लगता है कि यह क्लब हाउस को पूरी टक्कर देगा।

Adobe Post 20210514 1849510.6604895831838548

फायरसाइड (FireSide) ऐप जो भारत का पहला वॉयस-आधारित सोशल मीडिया ऐप है। जिसे Playstore और Apple Store से भी फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें की इस ऐप को शॉर्ट वीडियो क्रिएटर ऐप चिंगारी के फाउंडर सुमित घोष ने ही डिजाइन किया है।

फायर साइड ऐप 25 मार्च 2021 को लॉन्च हुआ था। जिसके डाउनलोड्स पहले हफ्ते में ही 1 लाख पार कर गए हैं।

इस ऐप का मुकाबला ऑडियो बेस्ड क्लब हाउस और ट्विटर ऑडियो बेस्ड चैट रूम से है।
यह नया भारतीय सोशल ऐप कॉविड 19 से जुड़ी जानकारी भी अपने यूजर तक साझा करता है। जिसमे एक वर्चुअल स्पेस दिया हुआ है, जिसकी मदद से फायर साइड यूजर एसओएस भी भेज सकते हैं।
status me status IMG 20210514 WA0008
मेड इन इंडिया ऑडियो बेस्ड चैट ऐप