NHM JIND RECRUITMENT: एनएचएम हरियाणा भर्ती 2023

Join and Get Faster Updates

NHM JIND RECRUITMENT : नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा द्वारा एनएचएम जींद में नई भर्ती 2023 को लेकर नोटिस आधिकारिक पोर्टल पर समाचार पत्र में जारी किया है। इस भर्ती नोटिस के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा। अगर आप भी जींद में नई सरकारी नौकरी के लिए इछुक है तो ऑफलाइन आवेदन लास्ट डेट से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

NHM HARYANA RECRUITMENT FORM NOTICE , NHM HARYANA RECRUITMENT APPLY LINK , NHM HARYANA RECRUITMENT 2023 अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

NHM JIND RECRUITMENT: एनएचएम हरियाणा भर्ती 2023

NHM JIND RECRUITMENT 2023 IMPORTANT DATES

एनएचएम जींद भर्ती के लिए 21 अप्रैल को आधिकारिक सरकारी जॉब पोर्टल पर भर्ती नोटिस जारी हुआ जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक भर सकते हैं।

NHM JIND VACANCY 2023

Post NamePost Number
Laboratory Technician17
Staff Nurse12
Another Various Posts14

NHM JIND RECRUITMENT ELIGIBILITY CRITERIA

आयु सीमा : हरियाणा एनएचएम जींद भर्ती के लिए उमीदवार की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता : हरियाणा एनएचएम भर्ती के लिए उमीदवार के पास संबंधित पोस्ट से डिप्लोमा , बैचलर या मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। अनुभव संबंधी जानकारी के लिए नोटिस अवश्य देखें।

जरूरी दस्तावेज : हरियाणा एनएचएम भर्ती फॉर्म भरने कौनसे कौनसे डॉक्युमेंट्स चाहिए।?

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड,वोटर कार्ड आदि)
  • मेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • फोटो और सिग्नेचर
  • 10वीं और 12वीं की डीएमसी
  • डिप्लोमा , बैचलर या मास्टर डिग्री
  • कैटेगरी और इनकम सर्टिफिकेट

चयन प्रक्रिया: इस नई भर्ती में चयन नोटिस में दिए गए नियमो के अनुसार होगा।

screenshot 2023 0421 1557208624336793099987593

सैलरी : हिसार एनएचएम सैलरी पद अनुसार 11 हजार से 700 हजार रूपए से 1,50,000 रूपए तक चयनित उम्मीदवार को महीने की पोस्ट अनुसार मिलेगी।

NHM JIND RECRUITMENT 2023 APPLY PROCESS

  • हरियाणा एनएचएम जॉब पोर्टल nhmharyana.gov.in पर जाएं।
  • NHM Recruitment NOTIFICATION को DOWNLOAD करें।
  • ऑफलाइन फॉर्म को भरें सभी निजी जानकारी दर्ज करें
  • सभी जरूरी दस्तावेज की कॉपी लगाएं और फिर उसे NHM JIND ADDRESS पर भेज दें।

NHM JIND RECRUITMENT IMPORTANT LINKS

NHM HARYANA Official Websitenhmharyana.gov.in
NHM HARYANA RECRUITMENT APPLY OFFLINEClick Here
TELEGRAM GROUPJOIN LINK

Leave a Reply