Mera Pani Meri Virasat : घर बैठे पंजीकरण करें मेरा पानी मेरी विरासत , मिलेंगे 7 हजार प्रति एकड़

Join and Get Faster Updates

Haryana Sarkari Yojana : हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाई गई नई मोहिम मेरा पानी मेरी विरासत का पंजीकरण 2022 में आज 15 मई से शुरू होंगे। जिससे सभी किसान भाई इस सुविधा का लाभ उठा सकें और इस मोहिम के अंतर्गत मिलने वाले प्रति एकड़ 7 हजार प्राप्त कर सकें।

#MeraPaniMeriVirasat योजना की शुरुआत मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी, जिसके लिए किसान भाई पंजीकरण कर सकते हैं , जिससे इस सुविधा का लाभ उठाया जा सके।

बता दें की एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट्स द्वारा मेरी पानी मेरी विरासत स्कीम की लास्ट तारीख 30 जून 2022 तय की गई है।

जिसके लिए इच्छुक किसान पोर्टल पर जाकर अपने आप ही घर बैठे पंजीकरण कर सकते हैं। बिना किसी अन्य शुल्क दिए।

अधिक जानकारी या सहायता के लिए किसान भाई नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर 18001802060 पर 9AM से लेकर 5PM बजे तक कॉल कर सकते हैं।

मेरा पानी मेरी विरासत के लिए अप्लाई कैसे करें

Mera Pani Meri Virasat के लिए आपको https://fasal.haryana.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

जिसके बाद किसान अनुभाग पर जाएं।

और किसान पंजीकरण पर टैप करें।

जिसके बाद आपको अपने परिवार पहचान पत्र नंबर के साथ साथ खेत का खसरा नंबर ( जमाबंदी ) भी भरना होगा।

फिर खरीफ/रबी फसल का ऑप्शन सिलेक्ट करना है

उसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा , अप्लाई पर क्लिक करने के बाद यह Complete हो जायेगा।

मेरा पानी मेरी विरासत पंजीकरण के लिए डायरेक्ट अप्लाई लिंक

https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerlogin

जरूरी नोट : पंजीकरण करते समय अपना बैंक अकाउंट जांच ले , जिसके बाद यह सिर्फ एक बार ही बदला जा सकेगा।