Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 : भारतीय नौसेना में ज्वॉइन
होने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए इस पद पर वैकेंसी निकलने वाली है , जिसके बारे में आप यहां पढ़ेंगे की इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता , आयु सीमा , ऑनलाइन आवेदन की शुरू होने और खत्म होने के तारीख के साथ काम कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी संस्था में नई वैकेंसी का विवरण :
पद का नाम : ट्रेड्समैन मैट (Tradesman Mate)
पदों की कुल संख्या : 1159 है. जिसमे ईस्टर्न नेवल कमांड पद की संख्या 710 , वेस्टर्न नेवल कमांड पद संख्या 324 और साउथर्न नेवल कमांड के कुल पद 125 हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 22 फरवरी 2021 से योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन अंतिम तारीख : 07 मार्च 2021 तक ही इच्छुक उममीदवार ओनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाएगा ।
शैक्षिक योग्यता : इंडियन आर्मी के इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास के साथ ट्रेड्समैन मैट (Tradesman Mate) से आईटीआई डिप्लोमा हो.
उम्मीदवार की आयु सीमा : ट्रेड्समैन मैट के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए
क्या आप एसएससी एमटीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यहां से ऑनलाइन आवेदन लिंक प्राप्त करें : SSC MTS 2021 RECRUITMENT
Indian Navy में ज्वॉइन होने के लिए जो योग्य उम्मीदवार सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसे खोना आपके सपने पर पानी फेरने जैसा होगा। इस हम आप तक सबसे पहले इंडियन नेवी में वैकेंसी की जानकारी लेकर आएं हैं , जिससे आपका या आपके परिवार का देखा गया सपना जल्द से जल्द साकार हो सके। आपसे विनम्र निवेदन है यह पोस्ट अपने दोस्तो तक भी पहुंचाए ताकि सभी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें।
इंडियन नेवी अधिकारिक वेबसाइट के लिए:यहां जाएं ???? https://www.joinindiannavy.gov.in/
अन्य सरकारी नौकरी के नोटिफिकेशन :???? https://dimpledhiman.com/Bt5C
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने ट्रेड्समैन मैट (Tradesman Mate) के लिए अप्लाई लिंक :???? https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/account/state
इंडियन आर्मी Gmail Contact Details :
Officer के लिए :- officer@navy.gov.in
Sailor के लिए:- sailor@navy.gov.in
Website से सम्बंधित :- ddit.dmpr@navy.gov.in