KUK NEWS : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ( केयूके यूनिवर्सिटी) द्वारा सत्र 2021-22 एम एड दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर से शुरू होंगे। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए जनरल के लिए और अन्य कैटेगरी के लिए 250 रुपए है। अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।
kurukshetra university m.ed admission 2021 के लिए ऑफिशियल नोटिस Kuk Official Website पर अपलोड कर दिया गया है। जिसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं, कुवि ने ऑफिशियल नोटिस में बताया है की ऑफलाइन मोड में एम एड के लिए दाखिले नही होंगे। केवल Kuk.Ac.In पर किए गए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
बता दें की M.Ed के लिए दाखिले मेरिट अनुसार होंगे। जिसके लिए 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसका अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।
शैक्षणिक योग्यता : एम एड के लिए योग्यता B.Ed/B.A , B.Ed/Bsc , B.Ed/B.EI.Ed है, जिसमे विद्यार्थी के 50% से अधिक नंबर होने चाहिए।
एम एड दाखिले का शेड्यूल
पहली मेरिट लिस्ट M.Ed की 30 नवंबर को जारी होगी, जिसमे चयनित विद्यार्थी 2 दिसंबर तक फीस भर सकेंगे।
सीटें खाली रहने पर Second Merit List Med की 7 दिसंबर को जारी होगी, जिसकी फीस 9 दिसंबर तक भर सकते हैं।
फाइनल लिस्ट से पहले 13 दिसंबर को Vacant Seats Notification आएगा। जिसके बाद फाइनल लिस्ट के लिए ऑनलाइन 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक अटेंडेंस लगानी होगी।
फिर M.ed Final Merit लिस्ट 16 दिसंबर को जारी होगी। उसमे चयनित विद्यार्थी 17 दिसंबर तक फीस भर सकते हैं।
बता दें की एक साल की एम एड फीस (Kuk M.Ed Annual Fees) विवी द्वारा 20 हजार 770 रुपए तय की गई है।
ऑफिसयल नोटिस
एम एड दाखिले के लिए अप्लाई लिंक
अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉमेंट में पूछ सकते हैं।