Kuk Examination Form : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयूके) में एवन सेम के एग्जाम मई जून में आयोजित होंगे जिनके लिए एग्जाम फॉर्म मार्च से शुरू होंगे। जारी नोटिस के अनुसार सेमेस्टर एग्जाम के लिए फ्रेश, री अपीयर, इंप्रूवमेंट, एक्स स्टूडेंट्स एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। जिसके लिए 1 मार्च से पोर्टल ओपन होगा। और एनुअल एग्जाम फरवरी के लास्ट हफ्ते से शुरू होंगे।
यह फॉर्म यूजी व पीजी के दूसरे , चौथे और छटे सेमेस्टर के लिए है। (kuk even sem Examination form 2023)
Kuk Examination Form 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां
केयूके सेमेस्टर एग्जामिनेशन फॉर्म ( kuk Examination Form) 1 मार्च 2023 से शुरू होंगे। जिसे बिना किसी शुल्क के 22 मार्च तक भरा जा सकता है।
केयूके एनुअल एग्जाम फॉर्म 27 फरवरी से 22 मार्च 2023 तक बिना एक्स्ट्रा फीस के साथ भर सकते थे। जिसके बाद देर से फॉर्म भरने के लिए फीस अधिक लगेगी। [The last date of the Online Form Submission and Fee (with normal fee) has been extended to 15/04/2023. Except UG-Terminating Annual Program (BCA, B.A, B.com, B.sc and Shashti )]
23 मार्च से 31 मार्च तक आवेदन शुल्क के साथ 500 रूपए अधिक शुल्क लगेगा
23 से 31 मार्च तक 500 रूपए , 1 से 7 अप्रैल तक 1000 और 8 से 15 अप्रैल तक 5,000 रूपए लगेंगे। और 16 से 22 अप्रैल 10 हजार रुपए तक अधिक फीस लगेगी।
Kuk Examination Form : केयूके एग्जाम फॉर्म कैसे भरें
केयूके की नई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और एग्जाम फॉर्म नोटिस को डाउनलोड कर पढ़ें। उसमे दी गई तारीख के अनुसार फॉर्म भर कर कॉलेज में सबमिट कर दें।
एग्जाम फॉर्म भरने के लिए Kuk Examination Portal पर जाने के बाद लॉगिन करना होगा और एग्जामिनेशन डिटेल्स ऑप्शन पर जाकर एग्जाम फॉर्म को भर सकते हैं।
जिसमे आपको मांगी गई जानकारी ध्यान से भरनी होगी खासकर सब्जेक्ट उसके बाद आपको फाइनल सेव कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
और फिर अपने शिक्षण संस्थान दिशा निर्देश अनुसार एग्जाम फॉर्म की फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन भर कर कॉलेज में फीस स्लिप जमा करनी होगी।
Kuk Examination Form Important Links
Kuk Website | kuk.ac.in |
Kuk New Website | new.kuk.ac.in |
Kuk Regular Exam Portal | examforms.kuk.ac.in |
Kuk Private Exam Portal | iums.kuk.ac.in |
Kuk Admission | iums.kuk.ac.in |
Kuk Date Sheet Portal | new.kuk.ac.in/date-sheet |
Kuk Result Portal | new.kuk.ac.in/results/ |