Mahila Samman Savings Certificate : महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ में करें निवेश

Join and Get Faster Updates

Mahila Samman Savings Certificate : भारत सरकार सरकार द्वारा बड़ो और बच्चो के लिए अलग अलग सरकारी योजनाएं चला रखी है। ऐसे ही अब new govt scheme 1 अप्रैल से शुरू होगी जो महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्कीम है जिसका नाम ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ अर्थात MSSC Scheme है।

इस Sarkari Yojana का फायदा महिला उठा सकते है। क्योंकि इस सरकारी योजना में 7.5% सालाना ब्याज दिया जाएगा। इस सरकारी स्कीम में भारतीय नारी 2 लाख रुपए तक का निवेश 2 साल के लिए कर सकती है।

Mahila Samman Savings Certificate : महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट' में करें निवेश

Mahila Samman Savings Certificate : इस योजना में केवल महिला ही कर सकती है। निवेश 

pm scheme for ladies : पीएम समृद्धि योजना जैसे ही इस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर सालाना ब्याज मिलेगा जो एक वर्ष का 7.5 यानी दो साल का 15% ब्याज होगा। बता दें की इस Sarkari Yojana के लिए कोई भी औरत 2 साल के लिए 1000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती है।

अगर किसी घटना या कार्य के लिए पैसे की जरूरत पड़ सकती है तो यह अकाउंट 2 साल से पहले और 6 महीने के बाद कभी भी बंद किया जा सकता है और समय के अनुसार ब्याज के साथ अपनी निवेश की गई राशि प्राप्त कर सकते हैं। और साथ में 1 साल बाद 40 % रकम भी निकाल सकते हैं।

परंतु अगर आप ऐसा करते है तो आपको 7.5% की बजाए 5.5% ब्याज ही मिलेगा जोकि सरकारी योजना के नियमो के अनुसार होगा। बता दें की यह ब्याज आपको प्रिंसिपल अमाउंट (मूलधन) पर मिलेगा।

Mahila Samman Savings Certificate : महिला अपनी बच्ची के नाम पर भी करें निवेश

बहुत से मां बाप अपने बच्चो के सुनहरे भविष्य के लिए राशि निवेश करते हैं ताकि सही समय पर वह राशि काम आ सके। ऐसे ही इस नई MSSC YOJANA के लिए मामा-पिता (Guardian) अपनी नाबालिक बेटी के नाम पर निवेश कर सकते हैं। जिसमे आपको fixed deposit से अधिक ब्याज अर्थात 7.5 % मिलेगा।

Mahila Samman Savings Certificate Apply Process

  • महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना के लिए आवेदन पोस्ट ऑफिस में होगा।
  • जिसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा।
  • और अन्य पहचान पत्र (आधार कार्ड और पैन कार्ड) साथ में लगाने होंगे यह फॉर्म पोस्ट ऑफिस के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिर डिपॉजिट करने होंगे चैक से या कैश से।

Mahila Samman Savings Certificate Important Links

ऑफिशियल वेबसाइट post office Saving Schemes
Mssc Link Click Here 
Mssc Notice Account opening Certificate

 

Leave a Comment