के यू में विभिन्न कोर्सेस के दाखिले शुरू , आईयूएमएस पोर्टल पर होंगे आवेदन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Kuk Admision 2021 : के यू प्रशासन ने पहले ही कहा था कि 12 वीं कक्षा परिणाम के बाद वीवी एडमिशन शुरू करेगी। और अब KUK ने सत्र 2021-22 के लिए 17 अगस्त को एडमिशन पोर्टल खोलने के फैसला लिया है। 


अबकी बार केयू द्वारा दाखिले आइयूएमएस पोर्टल पर शुरू होंगे। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।



इस नए सिस्टम के विषय में बताते हुए रूसा नोडल आफिसर प्रो. मंजूला चौधरी ने कहा की इसके लिए 2019 से काम चल रहा है। जिसके बनने से यूटीडी, आइआइएचएस, पीएचडी व विवि में चलाए जा रहे अन्य कोर्सों में दाखिला एक ही प्लेटफार्म पर हो सकेंगे।
केयूके में छात्र दाखिले के आवेदन करने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

केयूके एडमिशन 2021 – 22

कुरक्षेत्रा विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अधिकारिक वेबसाइट kuk.ac.in पर जाएं

होम स्क्रीन बार पर दिखाई दे रहे Admission Open for the session 2021-22 पर टैप करें।

जिसके बाद केयू का नया आईयूएमएस पोर्टल ओपन हो जाएगा।

इस पोर्टल पर सभी कोर्सेस में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
Kuk में दाखिले के लिए डायरेक्ट लिंक 
ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए अंतिम तिथि : 31/08/2021

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए अंतिम तिथि : 16/09/2021

एडमिशन नोटिस केयू पोर्टल पर ही मोजूद है। एजुकेशन न्यूज के लिए डिंपल धीमान टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now