INDIAN NAVY SSC VACANCY : इंडियन नेवी में भर्ती के लिए 14 मई तक कर सकेंगे अप्लाई

Join and Get Faster Updates

INDIAN NAVY SSC VACANCY : इंडियन नेवी में नौकरी की लाखो की संख्या में युवा तैयारी करते हैं। अब उन सभी युवाओं के लिए खुशी की खबर है। कि Indian Navy ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके संबंध में INDIAN NAVY SSC VACANCY NOTIFICATION भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार सामान्य सेवा, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर, पायलट सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

INDIAN NAVY SSC VACANCY

INDIAN NAVY SSC VACANCY 2023 DETAILS IN HINDI

IMPORTANT DATES :

Q. इंडियन नेवी भर्ती फॉर्म 2023 में कब शुरू हुई ?

A. 29 अप्रैल 2023 को।

Q. इंडियन नेवी भर्ती फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

A. 14 मई 2023

Q. इंडियन नेवी भर्ती परीक्षा कब होगी?

A. जल्द

Education Qualification: इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन डिग्री धारक युवा कर सकते हैं। जिनके पास संबंधित पोस्ट से डिग्री है।

AGE LIMIT : नेवी एसएससी भर्ती फॉर्म भरने के लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। बता दें की आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

SELECTION PROCESS : INDIAN NAVY SSC भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के आधार पर होगा जिसके बाद इंटरव्यू भी लिया जाएगा।

INDIAN NAVY SSC VACANCY : जानिए पदों की संख्या

इंडियन नेवी भर्ती 2023 में पदो की संख्या नोटिस के अनुसार इस प्रकार है जो पद के अनुसार अलग अलग है।

  • सामान्य सेवा 50 पद
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर 10 पद
  • नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (एनएओओ) 20 पद
  • पायलट 25 पद
  • रसद 30 पद
  • नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टरेट कैडर (एनएआईसी) 15 पद
  • इंजीनियरिंग शाखा (सामान्य सेवा जीएस) 20 पद
  • विद्युत शाखा (सामान्य सेवा जीएस) 60 पद

INDIAN NAVY SSC VACANCY : ऐसे करें अप्लाई

इंडियन नेवी भर्ती रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गईं हैं जिसमे पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। और फिर होम पेज पर दिए गए जॉयन बॉय एसएससी ऑप्शन का चयन करना होगा

जिसके बाद आप नेवी एसएससी एंट्री सेशन जनवरी 2024 के लिंक पर क्लिक करें और INDIAN NAVY SSC VACANCY ONLINE रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई आपनी पर्सनल डिटेल्स को ध्यान से भरें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवश्यकता पड़ने पर आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करें।

INDIAN NAVY SSC VACANCY LINKS

INDIAN NAVY RECRUITMENT PORTALCLICK HERE
INDIAN NAVY SSC APPLY ONLINECLICK HERE
INDIAN NAVY SSC NOTIFICATIONDOWNLOAD LINK

Leave a Reply