Ignou News : इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (इग्नू) टर्म एंड एग्जामिनेशन फॉर्म (TEE) भरने की डेट आगे बढ़ा दी है। अब इग्नू स्टूडेंट्स बिना किसी अन्य शुल्क के 23 दिसंबर सुबह 12 बजे तक एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं। जिसके बाद एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए लेट फीस लगेगी। जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक लेट फीस 1100 रुपए + 200 रुपए दे कर टीईई फॉर्म भर सकते हैं।
Ignou Tee Examination Form
इग्नू Tee एग्जाम फॉर्म भरने के लिए इग्नू एग्जाम पोर्टल पर विजिट करना होगा।
जिसके बाद डिटेल्स और फीस भर कर एग्जाम फॉर्म का प्रिंट ले सकते हैं।
प्रोसीड तो एग्जामिनेशन फॉर्म पर टिक कर के नई टैब ओपन होगी जिसने एनरोलमेंट नंबर , एग्जाम सेंटर रीजन सेलेक्ट कर सबमिट कर दें।
इग्नू एग्जाम फॉर्म भरने के लिए लिंक
IGNOU TEE Revaluation Result June 2021
इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन रीवल्यूशन रिजल्ट जून 2021 का 16 दिसंबर को जारी कर दिया है। जिसके लिए विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट IGNOU.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
लिंक पर जाकर अपना एनरोलमेंट नंबर भर कर रिजल्ट देख सकते हैं।
इग्नू रिज़ल्ट देखने के लिए लिंक
https://studentservices.ignou.ac.in/RE_Result/RevalJun21/revalJun21.asp
Read More