IGNOU ADMISSION 2022 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा बीएड , बीएससी नर्सिंग और पीएचडी एडमिशन के एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम लिया था। जिसका परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसे देखने के लिए लिंक नीचे दिया गया है। जिस पर जाने के बाद आपको रोल नंबर भर कर सबमिट करना होगा और फिर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इग्नू बीएड एडमिशन 2022 नोटिस , इग्नू बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2022 , इग्नू पीएचडी एडमिशन 2022 , IGNOU ADMISSION अप्लाई लिंक , इग्नू एडमिशन लॉस्ट डेट व अन्य जानकारी नीचे देख सकते हैं।
IGNOU ADMISSION IMPORTANT DATES
- IGNOU ADMISSION 21 नवंबर से शुरू हो गए हैं।
- जिसके लिए विद्यार्थी 25 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
- इग्नू एडमिशन एंट्रेंस 8 जनवरी 2023 को आयोजित होगा।
- इग्नू bed Result जारी होने की डेट 23 मार्च
IGNOU ADMISSION ELIGIBILITY CRITERIA
शैक्षणिक योग्यता :
12 वीं पास उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बीएड के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन (BA, B.COM& B.SC) पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएचडी के लिए पोस्ट ग्रैजुएशन पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क : इग्नू एडमिशन फॉर्म फीस कैटेगरी अनुसार अलग अलग और शून्य भी है।
जनरल / ओबीसी के लिए 1000 रूपए व अन्य के लिए 250 रूपए तक फॉर्म फीस लगेगी।
IGNOU ADMISSION 2022 : इग्नू एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें
- इग्नू एडमिशन पोर्टल या समर्थ पोर्टल पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए बीएड, बीएससी नर्सिंग, पीएचडी लिंक पर जाएं।
- अपने कोर्स पर टैप करें जी से कोर्स संबंधी वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- उसके बाद NEW REGISTRATION लिंक पर जाएं।
- इग्नू ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरें।
- अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
- अपनी फोटो अपलोड करें और साइन करें।
- साथ में सभी पहचान पत्र, एजुकेशन सर्टिफिकेट और डोमिसाइल अपलोड करें।
- आवश्यकता पड़ने पर आवेदन शुल्क भरें।
- जानकारी चैक करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।
IGNOU ADMISSION 2022 IMPORTANT LINKS
B.Ed IGNOU ADMISSION PORTAL : Apply Here
IGNOU PHD ADMISSION PORTAL :
Click Here
IGNOU BSC (Nursing) ADMISSION PORTAL :
Visit Here
IGNOU ADMIT CARD DOWNLOAD LINK
PhD : Click Here
B.ed Nursing: download Now
Bsc admit card Download Link
IGNOU ENTRANCE RESULT DOWNLOAD LINK
BED : CLICK HERE
Bsc : Click Here
PhD : Soon