How to add captions when uploading and editing videos on YouTube

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

YouTube News : यूट्यूब ने मई 2021 में नया फीचर क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किया है। जिसमे यूट्यूब क्रिएटर्स उपशीर्षक और कैप्शन एड कर सकते हैं। जिसके लिए यूट्यूब स्टूडियो में ऑप्शन दे दिया गया है। इस फीचर के आने से यूट्यूब वीडियो को बड़े दर्शकों के साथ साझा किया जा सकेगा। इस फीचर का लाभ कम सुनने वाले और दूसरी भाषा बोलने वाले दर्शको को होगा। आसान शब्दों में बताएं तो जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं और उसमे कैप्शन एड करते हैं। जो दर्शक को लिखित रूप में दिखाई देगा , अर्थात ऐसा करने से आपके दर्शक भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आपकी वीडियो को कैप्शन को पढ़ कर समझ जाएंगे। और अगर आपकी वीडियो दूसरी भाषा में है , और कोई दर्शक उस वीडियो को देखना चाहता है तो भी इस कैप्शन फीचर से वह आपकी वीडियो को समझ जाएगा। जिससे यूट्यूब क्रिएटर्स को व्यूज बढ़ाने में लाभ होगा। और दर्शक ( जिन्हे कम सुनता है या जहां अधिक शोर है और दूसरी भाषा के लोग) को भी वीडियो समझने में किसी समस्या का समाना नही करना पड़ेगा।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड और एडिट करते समय कैप्शन कैसे जोड़ें - डिंपल धीमान
Did you know, on average, videos with closed captions (CC) perform better than those without?
जैसे यूट्यूब क्रिएटर्स हिंदी में अपनी वीडियो बनाते हैं, तो वें इंग्लिश में अपना कैप्शन एड कर सकते हैं। जिससे हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा के दर्शक आपके यूट्यूब चैनल से जुड़े रहें।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड और एडिट करते समय कैप्शन कैसे जोड़ें

सबसे पहले यूट्यूब स्टूडियो में साइन इन करें।
चैनल कंटेंट पर टैप करें – (जो दूसरे नंबर शो होगा).
अब उस वीडियो को सिलेक्ट करें, जिसमे कैप्शन एड करना चाहते हैं।
एडिट पर क्लिक करने के बाद सबटाइटल के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। जिसमे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
अपलोड फाइल में कैप्शन फाइल को अपलोड कर सकते हैं। जिसमे यूट्यूब के चयनित फॉर्मेट का होना जरूरी है; जैसे .srt , .sbv या .lrc आदि
ऑटो सिंक में शब्दों को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं, और असाइन टाइमिंग्स’ को ऑटोमैटिकली रूप से ऑडियो के साथ मिलन हो जाएगा।
टाइपिंग मैनुअली में टाइप करना होगा और वॉइस ले समाना टाइमिंग मिलनी होगी। जिसके बाद सेव कर सकते हैं।
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now