YouTube News : यूट्यूब ने मई 2021 में नया फीचर क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किया है। जिसमे यूट्यूब क्रिएटर्स उपशीर्षक और कैप्शन एड कर सकते हैं। जिसके लिए यूट्यूब स्टूडियो में ऑप्शन दे दिया गया है। इस फीचर के आने से यूट्यूब वीडियो को बड़े दर्शकों के साथ साझा किया जा सकेगा। इस फीचर का लाभ कम सुनने वाले और दूसरी भाषा बोलने वाले दर्शको को होगा। आसान शब्दों में बताएं तो जब आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं और उसमे कैप्शन एड करते हैं। जो दर्शक को लिखित रूप में दिखाई देगा , अर्थात ऐसा करने से आपके दर्शक भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आपकी वीडियो को कैप्शन को पढ़ कर समझ जाएंगे। और अगर आपकी वीडियो दूसरी भाषा में है , और कोई दर्शक उस वीडियो को देखना चाहता है तो भी इस कैप्शन फीचर से वह आपकी वीडियो को समझ जाएगा। जिससे यूट्यूब क्रिएटर्स को व्यूज बढ़ाने में लाभ होगा। और दर्शक ( जिन्हे कम सुनता है या जहां अधिक शोर है और दूसरी भाषा के लोग) को भी वीडियो समझने में किसी समस्या का समाना नही करना पड़ेगा।
Did you know, on average, videos with closed captions (CC) perform better than those without? |