HKRN Physical Education Teacher Recruitment : जैसा की सभी को पता है की अब हरियाणा डीसी रेट जॉब्स हरियाणा कौशल रोजगार निगम है। जिसके अंतर्गत अब हरियाणा में नई भर्ती आई है। जिसके संबंध में हरियाणा शिक्षा सदन सेक्टर 4 पंचकुला , मौलिक शिक्षा निदेशक (Shiksha Sadan, Plot No. 1/B, Sector 5, Panchkula, Haryana 134109) द्वारा भर्ती नोटिस जारी किया गया है।
जिसके अनुसार 2 हजार पदो पर Hkrn के तहत भर्ती होगी जो एक साल के लिए होगी। आगे यह विभाग द्वारा बढ़ाई भी जा सकती है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम नई भर्ती की जानकारी जैसे ऑफिशियल नोटिस , इंपॉर्टेंट डेट्स , hkrn haryana vacancy ,आयु सीमा , योग्यता व पदो की जानकारी नीचे दी गई है।
HKRN Physical Education Teacher Recruitment Important Dates
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम नोटिस जारी 28 जुलाई 2023
- एचकेआरएन जॉब्स अप्लाई लिंक एक्टिव 28 जुलाई 2023
- Hkrn Vacancy लास्ट डेट 8 अगस्त 2023
HKRN Physical Education Teacher Recruitment Qualifications
Age Limit: हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के लिए 18 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयु में छूट नियमो के अनुसार मिलेगी।
Education Qualification: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (हरियाणा डीसी रेट भर्ती) के तहत Physical Education Assistant जॉब निकली है।
जिसमें 2 हजार स्कूलों लें 2 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualification) फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
एचकेआरएन भर्ती चयन प्रक्रिया के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें। इस भर्ती में सैलरी 30 हजार तक महीने की मिलेगी।
HKRN Physical Education Teacher Recruitment : हरियाणा कौशल रोजगार निगम भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करें
HKRN jobs : एचकेआरएन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- सबसे पहले Hkrn portal पर जाएं ।
- रिक्वायरमेंट पोर्टल पर जाएं अप्लाई लिंक पर टैप करें
- या फिर नीचे दिए गए HKRN Recruitment Physical Education Assistant Apply Link पर जाएं।
- जिसके बाद अपनी फैमिली / परिवार पहचान पत्र ( Family ID) भर कर वैरिफाई करें।
- जिसके बाद आप आर्ट एंड क्राफ्ट भर्ती 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- जिसमे मांगी गई जरूरी जानकारी व महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- फाइनल सबमिट के बाद प्रिंट आउट अवश्य लें।
HKRN Physical Education Teacher Recruitment Important Links
Hkrn Portal hkrnl.itiharyana.gov.in