Hbse News : हरियाणा शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) द्वारा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड वार्षिक परीक्षा को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है। जिसके अनुसार रेगुलर और प्राइवेट सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा मार्च 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने होंगे जिसके लिए लास्ट तारीख 14 दिसम्बर से बढ़ा कर 21 दिसंबर बिना किसी अन्य शुक्ल के निर्धारित की गई है।
जिसके बाद 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 100 रुपए अधिक शुल्क देना होगा। और फिर 26 से 30 दिसंबर 2022 तक 300 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद 31 दिसंबर से 12 जनवरी 2022 तक 1000 रुपए लेट फीस लगेगी
10 वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड की फीस
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने प्रेस में जानकारी देते हुए बताया है कि सैकेंडरी परीक्षा (HBSE 10TH EXAM) के लिए सभी रेगुलर परीक्षार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए 650 रुपयेे फीस ; माईग्रेशन की फीस 50 रुपये और 100 रुपये प्रैक्टिकल शुल्क कुल 800 रुपये देने होंगे।
इसके साथ ही बता दें की अगर कोई अलग से एक्स्ट्रा विषय की परीक्षा देना चाहता है तो उसे उस सब्जेक्ट के 200 रुपये अलग से देने होंगे।
Hbse Private Students को इस वार्षिक परीक्षा के लिए 800 रुपये फीस देनी होगी।
12वीं कक्षाा की परीक्षा के लिए बोर्ड की फीस
सीनियर सैकेंडरी परीक्षा (HBSE 12TH EXAM) के लिए रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों को परीक्षा की 800 रुपये फीस ; माईग्रेशन की 100 रुपए और 100 प्रैक्टिकल यानी की बारहवीं वाले विद्यार्थियों को कुल 1000 रुपये फीस देने होंगे। और जो 12 वीं का विद्यार्थी कोई अतरिक्त सब्जेक्ट लेता है तो उसे 200 रुपये अलग से देने होंगे।
अप्लाई लिंक
Online Registration for Sec./Sr.Sec/P. Imp./Full Imp./Add. Exam March-2021-22
https://bsehexam2017.in/mainreappear2021/Login.aspx
Online Registration for Sec./Sr.Sec/ Exam March- 2021-22
https://bsehexam2017.in/main2022/Login.aspx