Google ने बताया कि गूगल मीट कोड कैसे एक्सपायर होते हैं – डिंपल धीमान

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Google News : गूगल मीट में 19 मई 2021 को नए फीचर रोलआउट किए जाएंगे। जिसमे गूगल ने मीटिंग कोड की एक्सपायर डेट तय की है। जिसमे मीटिंग को शेड्यूल भी किया जा सकता है। और अब Google मीटिंग के इन्वाइट/ज्वाइनिंग लिंक कोड्स की डेट समाप्त हुआ करेगी।
गूगल कोड्स की एक्सपायेरी डेट इस बात पर आधारित हैं कि किस गूगल ऐप पर लिंक जनरेट किया गया था।
गूगल ने अपनी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से गूगल मीट कोड कैसे एक्सपायर होते हैं, उसकी लिस्ट जारी की है जिसमे लिख रखा है।
जब एक मीटिंग कोड गूगल कलेंडर (Google Calender) से जनरेट किया जाता है। तो वह दो कारणों से एक्सपायर / समाप्त हो जाता है।
1) जब मीटिंग कोड का इस्तेमाल (1 साल के अंदर) 365 दिनों तक नहीं किया जाता है।
2) और मीटिंग कोड को भविष्य के लिए कैलेंडर ईवेंट के साथ जोड़ा ना हो


इसके साथ ही बता दें अगर कोई मीटिंग कोड अन्य गूगल प्रोडक्ट में जेनरेट किया है। और गूगल कैलेंडर में पेस्ट किया है, तो वह लिंक उसी प्रॉडक्ट के अनुसार ही एक्सपायर होगा।

जीमेल और गूगल मीट द्वारा जेनरेटेड कोड एक्सपायर तब होंगे जब उसके लास्ट इस्तेमाल करने के बाद 365 दिन हो जाते हैं। और गूगल चैट और गूगल हैंगआउट के भी।
ब्रेकआउट रूम्स के द्वारा जेनरेटेड कोड एक दम से ही एक्सपायर हो जाते हैं, जब मीटिंग खत्म हो जाती है
जैंबोर्ड , मीटिंग रूम हार्डवेयर , निकनमेड मेटिंग्स और गूगल क्लास रूम मीटिंग्स कोड सभी मेंबर्स के लेफ्ट होने पर ही एक्सपायर हो जाता है।
(अब ऐसे ही जानकारी टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Dimple Dhiman सर्च करें।)
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now