Google News : गूगल चैट अब जीमेल के नए वर्जन में लॉन्च – डिंपल धीमान

Google News : गूगल ने पहले ही घोषणा कर दी थी , गूगल चैट को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री में रोल आउट किया जाएगा। जिसे अब आईओएस और एंड्रॉयड दोनों वर्जन के लिए जीमेल ऐप में लॉन्च कर दिया गया है।

जीमेल ऐप में गूगल मीट का ऑप्शन 2020 के अंत में दे दिया था। जिसके लिए सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑन करना पड़ता था।
गूगल ने जीमेल पर गूगल चैट को फ्री वर्जन में लॉन्च होने के तिथि घोषित की थी। जिसे अब सभी यूजर के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
गूगल चैट और मीट का फ्री वर्जन इस्तेमाल करने के लिए जीमेल को अपडेट करना होगा। और सेटिंग में जाकर फीचर को ऑन करना होगा।
जीमेल के नए वर्जन में अब चार टैब दिखाई देंगे। जिसमे मेल , चैट , रूम और मीट के टैब दिए गए हैं।
चैट टैब में Google Chat के फ्री वर्जन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके लिए गूगल चैट ऐप डाउनलोड करने की भी आवश्यकता नही पड़ेगी।
रूम टैब में चैट रूम / ग्रुप बना कर एक बड़े समूह के साथ चैट कर सकते हैं। जो चैट कभी भी डिलीट नही होगी। जब तक यूजर अपने आप डिलीट नही करता।
बता दें कि एंड्रॉयड में जीमेल पर चार टैब नीचे बार के डिफॉल्ट रूप में दिखाई देती है। और जीमेल के वेब वर्जन में यह चैट टैब्स साइड बार में दिखाई देती है। जिसे क्लिक कर छुपाया भी जा सकता है।
जीमेल में जल्द ही पिक्चर इन पिक्चर मीट कॉल करने को फीचर रोल आउट किया जाएगा।