Haryana Esic Recruitment 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

Join and Get Faster Updates

Haryana Esic Vacancy 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती esic pgimrs और मेडिकल कॉलेजों में होगी जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए योग्यता , शेड्यूल , ऑफिशियल नोटिस, आयु सीमा, एप्लीकेशन फॉर्म , आवेदन कैसे करें आदि जानकारी नीचे दी गई है। ( haryana esic recruitment 2022 in hindi)

Esic Recruitment 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
Haryana Esic Recruitment 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

Haryana Esic Vacancy : ईएसआईसी भर्ती 2022 शेड्यूल

  • इस भर्ती के लिए नोटिस 16 जून 2022 को जारी हुआ था। और ऑफलाइन आवेदन भी शुरू हो गए थे।
  • ईएसआईसी भर्ती अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जुलाई 2022
  • हरियाणा ईएसआईसी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा जिसकी तारीख यहां अपडेट की जाएगी।

Haryana Esic Recruitment पदो की जानकारी

ईएसआईसी भर्ती 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के 491 रिक्त पद है ।

screenshot 2022 0619 1709155716011595467885338
Haryana Esic Recruitment 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

Haryana esic recruitment 2022 : शैक्षैणिक योग्यता

Education Qualification : ईएसआईसी भर्ती 2022 के लिए मेडिसिन में मास्टर / सर्जरी में मास्टर / नेशनल बोर्ड डिप्लोमा वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही टीचिंग में 3 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है। अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस अवश्य देखें।

एप्लीकेशन फीस और सैलरी

एप्लीकेशन फॉर्म फीस : एसएसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग अलग है। जैसे

  • एससी, एसटी, एक्स सर्विस मैन के लिए कोई फीस नहीं है।
  • अन्य सभी कैटेगरी के लिए 500 रुपए फीस है।

कितनी मिलेगी सैलरी : इस नई भर्ती के लिए सैलरी पे लेवल 11 के अनुसार 67 हजार 700 रुपए से 2 लाख 8 हजार 700 रुपए महीने के हैं।

अप्लाई कैसे करें

  • ईएसआईसी ऑफिशियल वेबसाइट (esic recruitment 2022 official website) www.esic.nic.in
  • मेन्यू बार में Recruitment ऑप्शन पर जाएं।
  • उसके बाद नया पेज ओपन होगा। (esic recruitment 2022 apply online)
  • जिसके बाद “Advertisement for Recruitment of Teaching Faculty Assistant Professors In ESIC PGIMSRS and ESIC Medical Colleges on Direct Recruitment Basis.” लिंक पर जाना होगा।
  • इसे पढ़ें और एप्लीकेशन फॉर्म भर कर
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें , डॉक्युकेंट्स लगाएं और साइन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म फीस ड्राफ्ट के जरिए भरें।
  • फिर दिए गए पते पर भेज दें।

Address : The Regional Director,

ESI Corporation, Panchdeep Bhawan,

Sector-16, (Near Laxmi Narayan Mandir)

Faridabad-121002, Haryana

Esic Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण लिंक्स

Haryana Esic Vacancy Faq

Haryana Esic Teaching Vacancy 2022 Last Date

18 july 2022

Haryana Esic Recruitment Sallary

67000+