DCRUST ADMISSION 2023 : डीसीआरयूएसटी में एडमिशन फॉर्म शुरू ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

DCRUST ADMISSION : दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में सत्र 2023 -24 के लिए एडमिशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। जिसमे पीएचडी, एमटेक, ड्यूल डिग्री व एमएससी में सीट प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप भी डीक्रस्ट में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप एडमिशन आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।

DCRUST ADMISSION संबंधी नोटिस , प्रॉस्पेक्टस और आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं और इस आर्टिकल में अब नीचे दिया गया है। DCRUST के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने निर्देश जारी किए है कि विश्वविद्यालय में हरियाणा वालो को एडमिशन लेने के परिवार पहचान पत्र देना अनिवार्य है अन्य राज्य के लिए नही।

DCRUST ADMISSION 2023 : डीसीआरयूएसटी में एडमिशन फॉर्म शुरू ऐसे कर सकते हैं आवेदन

DCRUST ADMISSION IMPORTANT DATES

विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है

DCRUST ADMISSION LAST DATE विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 8 जून है जिसके बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे।

DCRUST ADMISSION 2023 : 2 वर्षीय एमटेक मे इतनी है सीटें खाली

  • इलेक्ट्रॉनिक पावर सिस्टम – 18
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 18 सीट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी.(वीएलएसआई डिजाइन) – 18
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 1-18 सीट
  • कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 18
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग-18
  • बायोटेक्नोलॉजी-18
  • केमिकल इंजीनियरिंग- 18
  • एनर्जी एंड एनवायरमेंट साइंस -18
  • एम प्लान (अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग)-20

DCRUST ADMISSION 2023 : 2 वर्षीय एमएससी प्रोग्राम में रिक्त सीटें

  • एमएससी बायोटेक्नोलॉजी : 30
  • एमएससी केमिस्ट्री : 60
  • एमएससी मैथमेटिक्स : 60
  • एमएससी जैव प्रौद्योगिकी – 60
  • एमएससी ईवीएस : 18
  • एमए इंग्लिश 30
  • एमबीए : 60
  • Mha 30

DCRUST ADMISSION 2023 : 5 वर्षीय ड्यूल डिग्री में कर सकते हैं आवेदन

  • एमएससी जैव प्रौद्योगिकी – 60
  • ड्यूल डिग्री बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान
  • एमएससी रसायन विज्ञान -60
  • ड्यूल डिग्री बीएससी ऑनर्स . भौतिकी विज्ञान
  • एमएससी भौतिकी विज्ञान -60 ड्यूल डिग्री बीएससी ऑनर्स गणित
  • एमएससी गणित -60
  • ड्यूल डिग्री बीबीए एमबीए -60
  • ड्यूल डिग्री बीए ऑनर्स इंग्लिश
  • एमए इंग्लिश -60
  • 3 वर्षीय बीसीए-60

DCRUST ADMISSION 2023 FORM कैसे भरें?

डीक्रस्ट एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आपको DCRUST ADMISSION ORG PORTAL पर जाना होगा।

जिसके बाद होम पेज पर ही सभी नोटिस व अप्लाई लिंक मिल जाएंगे।

अपने कोर्स संबंधी एडमिशन नोटिस को पढ़ें और लास्ट डेट से पहले आवेदन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को भर लें।

फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी जैसे नाम , एड्रेस , योग्यता आदि व उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज

जिसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आऊट अपने पास रखना है।

DCRUST ADMISSION 2023 ONLINE FORMS IMPORTANT LINKS

/dcrustadmission.org/
University_Brochure 2022-23_Final
PhD_Prospectus_2022-23_Odd_Semester
PG_prospectus_2022-23_final
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment